गेट के लिए Apply करने का एक और मौका, आज रात तक बढ़ी लास्ट डेट 

GATE Last Date 2026 Extended: गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स आज रात यानी कि 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन IIT Guwahati की ओर से किया जा रहा है.

By Shambhavi Shivani | October 7, 2025 1:06 PM

GATE Last Date 2026 Extended: गेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है. गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स आज रात यानी कि 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन IIT Guwahati की ओर से किया जा रहा है.

GATE Last Date Extended Again: क्या दूसरी बार बढ़ी है अंतिम तारीख?

इससे पहले भी एक बार गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई थी. इससे पहले आवेदन प्रक्रिया सितंबर में पूरी हो रही थी. फिर इसे बढ़ाकर 6 अक्टूबर किया गया. वहीं अब इसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर की रात 11:45 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया गया है. gate2026.iitg.ac.in/ पर आप आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

गेट के लिए apply करने का एक और मौका, आज रात तक बढ़ी लास्ट डेट  2

GATE Exam Schedule: नीचे देखें गेट परीक्षा का शेड्यूल

घटनातिथि
GATE 2026 पंजीकरण शुरू होने की अंतिम तिथि26 अक्टूबर 2025
आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि (पहली विस्तार)7 नवंबर 2025
आवेदन सुधार (Correction) की अवधि11–12 नवंबर 2025
GATE परीक्षा (प्रारंभ)1 फरवरी 2026
GATE परीक्षा (समाप्ति)7 फरवरी 2026

GATE 2026: क्यों बदली गई अंतिम तारीख?

गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के द्वारा X प्लेटफॉर्म के माध्यम से अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी. यही कारण है कि आज रात तक के लिए अंतिम तारीख बढ़ाई गई है. वहीं आधिकारिक नोटिस के जरिए छात्रों से कहा गया है कि जल्द-से-जल्द आवेदन करें.

GATE Documents: गेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स 

  • फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज, रंगीन) 
  • वैलिड फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि)
  • सिग्नेचर (डिजिटल)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस, अगर लागू हो तो)
  • PwD/UDID या डिस्लेक्सि क प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पात्रता के आधार पर संबंधित या डिग्री प्रमाण पत्र

GATE 2026 Steps to Apply: कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर गेट 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां लॉगिन करें और फिर अपना फॉर्म भरें.
सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
फीस का भुगतान करें और फॉर्म अपलोड कर दें.
कंफर्मेशन की कॉपी डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- कोई लिखित परीक्षा नहीं, 1 लाख की Salary के लिए बढ़ गई अंतिम तारीख