GATE 2026 Exam Date: कब है परीक्षा?
गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी (GATE 2026 Exam Date). वहीं परीक्षा का परिणाम 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेट परीक्षा का स्कोर 3 सालों तक वैलिड रहेगा. गेट 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकेगा.
गेट परीक्षा महत्वपूर्ण डेट्स
GATE Exam 2026 Syllabus New Changes: सिलबेस में हुआ बड़ा बदलाव
गेट परीक्षा के सिलेबस (GATE 2026 Syllabus) में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है. अगले साल की परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग साइंस के पेपर में ‘एनर्जी साइंस’ का नया सेक्शन जोड़ा गया है. परीक्षा कुल 30 पेपर के लिए होगी. उम्मीदवार ज्यादा-से-ज्यादा दो पेपर चुन सकते हैं.
GATE Exam 2026 Pattern: परीक्षा का पैटर्न
गेट परीक्षा कुल 100 के लिए आयोजित की जाएगी. इसका पेपर अंग्रेजी भाषा में रहेगा.
GATE 2026 Marking Scheme: गेट मार्किंग स्कीम
यह भी पढ़ें- एक साथ कैसे निकाले GATE और UPSC, दोनों Tough Exam के लिए काम आएंगे ये टिप्स
यह भी पढ़ें- UPSC Time Management Tips: सोशल मीडिया है सबसे बड़ा दुश्मन, जानें एक्सपर्ट का Formula, तैयारी में मिलेगी मदद