फरवरी महीने में दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, यहां देखें GATE 2026 का एग्जाम पैटर्न

GATE 2026 Exam Schedule: IIT गुवाहाटी ने गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और रिजल्ट मार्च महीने में जारी होगा.

By Shambhavi Shivani | November 18, 2025 9:56 AM

GATE 2026 Exam Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने गेट परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा का डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जारी कर दिया गया है. गेट परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आइए यहां शेड्यूल देखते हैं. 

GATE Exam Pattern: गेट परीक्षा का पैटर्न

गेट परीक्षा का सिलेबस तीन सेक्शन में बंटा होता है, सामान्य योग्यता, इंजीनियरिंग गणित और आपके द्वारा चुने गए विषय का मुख्य भाग. सामान्य योग्यता सभी पेपरों के लिए समान है. इस पेपर में आपका लॉजिस्टिक और सोचने की क्षमता का टेस्ट किया जाता है. वहीं मैथ्स इंजीनियरिंग गणित में विषय से जुड़े सवाल होते हैं. गेट के लिए आपने जो मेन पेपर चुना है, उसमें विषय आधारित सवाल पूछे जाते हैं. गेट परीक्षा में MCQs, MSQs और NAT के फॉर्म में सवाल पूछे जाते हैं. कुल सवालों की संख्या 100 होती है.

GATE Result: मार्च में आएगा गेट परीक्षा का रिजल्ट

जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 2026 के फरवरी महीने में होगी. ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:30 तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर में होगी, 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक. वहीं परीक्षा का रिजल्ट (GATE Result) 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा.

GATE 2026 Schedule: यहां देखें गेट परीक्षा का शेड्यूल

दिन / तारीखसमय (IST)सेशनटेस्ट पेपर्स
शनिवार, 07 फरवरी 20269:30 AM – 12:30 PMForenoon (FN)AG, ES, GG, IN, MA, MN, TF, XE, XL
2:30 PM – 5:30 PMAfternoon (AN)AE, BT, CH, CY, GE, PH, XH
रविवार, 08 फरवरी 20269:30 AM – 12:30 PMForenoon (FN)CS-1, ST
2:30 PM – 5:30 PMAfternoon (AN)CS-2, EY, NM, PE
शनिवार, 14 फरवरी 20269:30 AM – 12:30 PMForenoon (FN)CE-1, EE, PI
2:30 PM – 5:30 PMAfternoon (AN)BM, CE-2, ME, MT
रविवार, 15 फरवरी 20269:30 AM – 12:30 PMForenoon (FN)EC
2:30 PM – 5:30 PMAfternoon (AN)AR, DA

गेट परीक्षा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

गेट परीक्षा में एक भी डॉक्यूमेंट्स गड़बड़ हुई थी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और आप फॉर्म नहीं भर पाएंगे. गेट परीक्षा के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी-

  • कैंडिडेट्स का फोटोग्राफ
  • कैंडिडेट्स सिग्नेचर
  • वैलिड फोटो आईडी
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST)
  • UDID/PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

यह भी पढ़ें- BEd का झंझट नहीं! केंद्रीय विद्यालय में ये सब्जेक्ट देता है सीधी एंट्री