CUET UG 2026: मई में होगी परीक्षा, अपडेट कर लें ये डॉक्यूमेंट्स
CUET UG 2026 Important Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 को लेकर एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. NTA ने छात्रों से कहा है कि वे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी समय पर और सही तरीके से अपडेट कर लें. यहां देखें डिटेल.
CUET UG 2026 Important Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 को लेकर एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. यह परीक्षा मई 2026 में कराई जाएगी. इस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
Update Document for CUET UG: डॉक्यूमेंट्स अपडेट कर लें
NTA ने छात्रों से कहा है कि वे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी समय पर और सही तरीके से अपडेट कर लें. आवेदन के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए उम्मीदवार का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोटो और पता UIDAI से लिया जाएगा. लेकिन चूंकि आधार में माता-पिता या अभिभावक का नाम दर्ज नहीं होता है, इसलिए ये जानकारी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म में खुद भरनी होगी.
अगर किसी छात्र के आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम या डेट ऑफ बर्थ में कोई गलती है, तो उसे आवेदन के समय सुधारने का मौका मिलेगा. इससे पहले NTA ने छात्रों को सलाह दी थी कि वे CUET UG 2026 के आवेदन शुरू होने से पहले ही आधार, UDID कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो.
CUET UG Exam Date: मई में होगी परीक्षा
NTA ने बताया है कि CUET UG 2026 परीक्षा मई 2026 में भारत और विदेशों के केंद्रों पर 13 भाषाओं में कराई जाएगी. इसके जरिए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
यूनिवर्सिटी और कोर्स की पूरी जानकारी CUET UG पोर्टल और संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे nta.ac.in और cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें- KVS NVS Exam City Slip 2025 Out: एग्जाम सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड जारी? पहले जानें अंतर, ऐसे करें डाउनलोड
