CUET PG 2026 के लिए कौन-कौन कर सकते हैं अप्लाई? यहां देखें एग्जाम डिटेल्स
CUET PG 2026: CUET PG के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 14 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि CUET PG परीक्षा के लिए योग्यता क्या है और किस भाषा में परीक्षा होगी.
CUET PG 2026: एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. CUET PG 2026 परीक्षा 157 विषयों में भारत के करीब 292 शहरों में आयोजित की जाएगी. CUET PG के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं CUET PG के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं.
CUET PG 2026 Eligibility: सीयूईटी पीजी के लिए क्या है योग्यता?
- जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन डिग्री या उसके समकक्ष परीक्षा पूरी कर ली है, या जो 2026 में ग्रेजुएशन कोर्स के अंतिम वर्ष में, वे CUET-PG 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
- CUET-PG 2026 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
CUET PG Registration 2026 Steps To Apply: रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन?
- CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर CUET PG Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी विवरण भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
CUET PG Test Paper Medium: किस भाषा में होगी परीक्षा?
CUET PG 2026 के लिए क्वेश्चन पेपर दोनों ही भाषा, हिंदी और इंग्लिश में होंगे. हालांकि, कुछ स्पेशल सबजेक्ट्स के पेपर में अलग व्यवस्था होगी. MTech / Higher Sciences के पेपर केवल इंग्लिश में होंगे. Humanities, Sciences और Common Subjects के पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में होंगे. Languages और Acharya से जुड़े पेपर (हिंदू स्टडीज, बौद्ध स्टडीज और इंडियन नॉलेज सिस्टम को छोड़कर) सिलेबस के अनुसार निर्धारित माध्यम में होंगे.
यह भी पढ़ें- CUET PG Registration 2026: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, ऐसे करें Apply
