छूट न जाए MA MSc MCom में एडमिशन का मौका, CUET PG 2026 के लिए जल्द करें आवेदन

CUET PG 2026 Online Form: सीयूईटी पीजी 2026 उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो देश के पॉपुलर यूनिवर्सिटीज में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स समय रहते फॉर्म भर लें ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो. आवेदन करने के बाद आगे की डिटेल्स जानने के लिए NTA के ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in चेक करते रहना चाहिए.

By Smita Dey | January 3, 2026 4:56 PM

CUET PG 2026 Online Form: सीयूईटी पीजी एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है. सीयूईटी PG एक ऐसी परीक्षा है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स अलग-अलग यूनिवर्सिटी में PG कोर्स में एडमिशन लेते हैं. सीयूईटी पीजी 2026 का एप्लीकेशन फॉर्म उन स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा मौका है, जो MA, MSc, MBA, MCom और अन्य PG कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. NTA CUET PG एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के लिए NTA के ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2026 (CUET PG 2026 Online Form) भरने की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2026 तक है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. एनटीए सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम मार्च 2026 में हो सकती है.

CUET PG 2026 Online Form : ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले NTA के ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in या cuet-pg पर जाएं.
  • होमपेज पर CUET PG 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करके आप अपना डिटेल्स डालकर Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

CUET PG 2026 Notification Check Here

NTA CUET PG 2026 Course Details : कोर्स डिटेल्स

सीयूईटी पीजी में MA, MSc, MTech, BEd, MArch, PG Diploma, MCom,LLM, MVoc, MBA, MPharma, BPEd, MVoc औरअन्य कई कोर्स उपलब्ध है. हर यूनिवर्सिटी के कई अलग-अलग कोर्स होते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ते रहना चाहिए.

NTA CUET PG 2026 Eligibility: एंटीए सीयूईटी पीजी योग्यता

अगर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन पास कर लिए हैं या ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है तो, वे इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग भी योग्यताएं मांगी जाती हैं. योग्यता और आयू सीमा की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 विषयों की दे सकेंगे परीक्षा