CLAT Exam 2026: क्लैट परीक्षा के लिए लास्ट डेट आज, जानें कब होगी परीक्षा
CLAT Exam Registration Last Date Extended: CNLU ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 परीक्षा के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है. ऐसे में क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एक और मौका है. वे अब 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले यहां जरूरी डिटेल्स देखें.
CLAT Exam Registration Last Date Extended: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 परीक्षा के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है. ऐसे में क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एक और मौका है. वे अब 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले यहां जरूरी डिटेल्स देखें.
CLAT Exam Last Date: 7 नवंबर तक करें अप्लाई
क्लैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स 7 नवंबर 2025 11:59 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को यूजी और पीजी लेवल लॉ कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
CLAT Exam Date: कब होगी परीक्षा?
क्लैट परीक्षा 2025 में दिसंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CLAT UG Exam Eligibility: क्लैट यूजी परीक्षा के लिए योग्यता
क्लैट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10+2 की डिग्री होनी चाहिए. जनरल के लिए पासिंग 45 प्रतिशत की अनिवार्यता तय की गई है. वहीं SC/ST/PwD कैटेगरी के लिए 40 प्रतिशत की अनिवार्यता तय की गई है. 2026 में 12वीं देने वाले स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं. किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कोई मैक्सिमम ऐज लिमिट नहीं निर्धारित की गई है.
CLAT PG Exam Eligibility: क्लैट पीजी परीक्षा के लिए योग्यता
ऐसे कैंडिडेट्स जिनके पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ LLB की डिग्री है, वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं SC/ST/PwD कैटेगरी के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. ऐसे कैंडिडेट्स जो LLB के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कोई मैक्सिमम ऐज लिमिट नहीं निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें- JEE Main Exam Centre: अब 39 और अधिक शहरों में होगी जेईई मेन परीक्षा, देखें योग्यता और एग्जाम डेट
