घर बैठे क्लियर करें CLAT, ये 5 किताबें बनेंगी आपके लिए वरदान
CLAT Best Books: साल 2026 की क्लैट परीक्षा 2025 में दिसंबर महीने में होगी. ये एक Entrance Exam है, जिसके जरिए देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. ऐसे में परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर लें क्योंकि अब परीक्षा नजदीक है. आज हम जानेंगे क्लैट परीक्षा के लिए Best Books, जिससे आपको तैयारी में मदद मिलेगी.
CLAT Best Books: हर साल नेशनल लेवल पर देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए लॉ कॉलेज के लिए योग्य कैंडिडेट्स चुने जाते हैं. लेकिन ये एग्जाम बहुत ही टफ होता है. इस परीक्षा को क्रैक करने में अच्छे-अच्छे स्टूडेंट्स की हालत खराब हो जाती है. साल 2026 की क्लैट परीक्षा इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. ऐसे में आइए, जानते हैं क्लैट परीक्षा की तैयारी (CLAT Exam Preparation) कैसे करें और इसके लिए कौन से बुक्स बेस्ट (CLAT Exam Preparation Best Books) होंगे.
CLAT 2026 Exam Date: कब होगी क्लैट परीक्षा?
साल 2026 की क्लैट परीक्षा का आयोजन इस साल यानी कि 2025 के दिसंबर महीने में होगा. परीक्षा 7 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
CLAT Exam Preparation: अभी से शुरू कर दें तैयारी
अब अगर आपको भी देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी (Top Law University) में एडमिशन लेना है तो क्लैट परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें. परीक्षा नजदीक है, ऐसे में एक फिक्स स्ट्रैटजी के तहत परीक्षा की तैयारी करें. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे बुक्स बताएंगे, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी.
CLAT Exam Syllabus: क्लैट परीक्षा का सिलेबस
क्लैट परीक्षा में जनरल इंग्लिश, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं.
- जनरल इंग्लिश
- करेंट अफेयर्स
- लीगल रीजनिंग
- लॉजिकल रीजनिंग
- मैथ्स
CLAT Best Books: ये हैं क्लैट परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स
क्लैट एग्जाम में जनरल इंग्लिश की तैयारी के लिए एसपी बक्शी की बुक पढ़ सकते हैं, इससे आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी. वहीं करेंट अफेयर्स के लिए Lucent Publication की बुक से मदद लें. लीगल रीजनिंग की तैयारी के लिए RS अग्रवाल की Legal Aptitude बुक से पढ़ाई करें. लॉजिकल रीजनिंग के लिए अरुण शर्मा की किताब से पढ़ाई कर सकते हैं. मैथ्स विषय के लिए एस चंद की 30 Days Wonder for Maths किताब ले सकते हैं.
CLAT 2026 FAQs: क्लैट परीक्षा से जुड़े जरूरी सवाल
क्लैट का कोर्स कितने साल का होता है?
CLAT के जरिए मिलने वाला अंडरग्रेजुएट लॉ कोर्स (BA LLB) आमतौर पर 5 साल का होता है. वहीं, पोस्टग्रेजुएट (LLM) कोर्स की अवधि 1 साल होती है.
CLAT करने के क्या फायदे हैं?
CLAT पास करने के बाद स्टूडेंट्स को देश की टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) में एडमिशन मिलता है.
क्लैट के बाद करियर ऑप्शन क्या है?
क्लैट के बाद ज्यूडिशरी, कॉर्पोरेट लॉ, सिविल सर्विसेज और लॉ फर्म्स में शानदार करियर के अवसर मिलते हैं.
12वीं के बाद CLAT दे सकते हैं?
हां
क्लैट परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करते हैं?
CLAT की ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरनी होती है.
CLAT पास करने के बाद क्या बन सकते हैं?
CLAT पास करने के बाद उम्मीदवार लॉयर, लीगल एडवाइजर, जज, कॉर्पोरेट लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रॉसीक्यूटर या लॉ फर्म एसोसिएट बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- परीक्षा में बचे हैं बहुत कम दिन, 2+6 के फॉर्मूले से करें पढ़ाई
