CBSE Board Exams 2026: 9 सितंबर से रजिस्ट्रेशन करें ये Students, देखें सीबीएसई का महत्वपूर्ण नोटिस क्या है?

CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो रही है. कक्षा 9 और 11 के छात्रों को यह रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. बिना रजिस्ट्रेशन छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं.

By Shubham | September 8, 2025 6:30 PM

CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने बोर्ड परीक्षा 2026 से जुड़ा बड़ा नोटिस जारी किया है. जिन छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होना है, उनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी. छात्र समय पर आवेदन करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यहां आप CBSE Board Exams 2026 को लेकर सीबीएसई बोर्ड का नोटिस और विस्तार से जानकारी देखें.

CBSE Board Exams 2026: किन छात्रों को करना होगा रजिस्ट्रेशन?

  • वे छात्र जो कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं.
  • ये रजिस्ट्रेशन आगे चलकर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए अनिवार्य होंगे.
  • बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

CBSE Board Exams 2026: रजिस्ट्रेशन की तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी.
  • छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा.
  • अंतिम तिथि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस में दी जाएगी, जिसे स्कूल और छात्र समय-समय पर चेक करें.

CBSE Board Exams 2026: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पिछले क्लास की मार्कशीट
  • स्कूल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऐड्रेस और पेरेंट्स की जानकारी

CBSE का महत्वपूर्ण नोटिस

सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की जानकारी सही भरी जाए. अगर किसी छात्र का नाम, जन्मतिथि या विषयों में कोई गलती है, तो रजिस्ट्रेशन से पहले ही सुधार करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस स्कूल द्वारा तय प्रक्रिया से जमा कराई जाएगी. छात्र और अभिभावक रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- IGNOU TEE December 2025 Date Sheet: इग्नू में टर्म एंड एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

इसे भी पढ़ें- IIM Calcutta का जलवा, FT Ranking 2025 में मिली बड़ी पहचान, हासिल की ग्लोबल रैंकिंग 41 | Financial Times Masters Ranking 2025