CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई ने बड़ा बदलाव किया है. अब पटना जोन में केवल बिहार के छात्र शामिल होंगे, जबकि झारखंड के स्कूलों के लिए अलग जोन बनाया गया है. इससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बोर्ड से जुड़ी सेवाएं जल्दी और आसानी से मिलेंगी, साथ ही रिजल्ट भी अलग जारी होगा.

By Shubham | August 9, 2025 8:54 AM

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 से एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे बिहार और झारखंड के लाखों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सीधी राहत मिलेगी. अब पटना रीजन में केवल बिहार के विद्यार्थी शामिल रहेंगे, जबकि झारखंड के स्कूलों और छात्रों के लिए एक अलग जोन बनाया जाएगा. यह बदलाव वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2026) से लागू होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दोनों राज्यों के छात्रों के रिजल्ट, पासिंग प्रतिशत और प्रशासनिक कार्य अलग-अलग होंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी.

CBSE Board Exam 2026: झारखंड के लिए अलग रीजनल ऑफिस

CBSE ने झारखंड जोन के लिए अलग रीजनल ऑफिस स्थापित कर दिया है और वहां के लिए रीजनल निदेशक की नियुक्ति भी कर दी गई है. अब झारखंड के छात्रों से जुड़े सभी काम जैसे- स्कूल संबद्धता, परीक्षाओं का आयोजन, नीतियों का पालन और बोर्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान आदि वहीं से होंगे. इससे छात्रों और अभिभावकों को पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या

CBSE Board Exam 2026: कितने स्कूल होंगे अलग?

फिलहाल पटना रीजन में बिहार के 1330 और झारखंड के 690 स्कूल रजिस्टर्ड हैं. नए बदलाव के बाद झारखंड के ये 690 स्कूल पटना रीजन से अलग होकर झारखंड रीजन में आ जाएंगे. इससे प्रशासनिक कार्य आसान होंगे और छात्रों को समय, पैसा और मेहनत की बचत होगी.

CBSE Board Exam 2026: बदलाव का मुख्य उद्देश्य

पटना रीजन में झारखंड के स्कूल शामिल होने की वजह से छात्रों को पहले कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. जैसे कि प्रमाणपत्र जारी कराना, काउंसलिंग, शिक्षक प्रशिक्षण और परीक्षा से संबंधित कार्यों के लिए पटना आना. अब अलग रीजन बनने से ये सभी कार्य स्थानीय स्तर पर पूरे होंगे, जिससे सुविधा और तेजी दोनों बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें- SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT: एसएससी सीपीओ रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट और डाउनलोड करें PDF