CBSE Board English Sample Paper Class 12: पूरे अंक पाने के लिए देखें सैंपल पेपर, समझें परीक्षा का पैर्टन

CBSE Board English Sample Paper Class 12: सैंपल पेपर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी है. इससे आपको प्रश्नों के टाइप, मार्किंग आदि का आईडिया लग जाएगा. ऐसे में आइए आज इंग्लिश विषय का सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) देखते हैं.

By Shambhavi Shivani | November 21, 2025 2:20 PM

CBSE Board English Sample Paper Class 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए सभी विषय का सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सैंपल पेपर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी है. इससे आपको प्रश्नों के टाइप, मार्किंग आदि का आईडिया लग जाएगा. ऐसे में आइए आज इंग्लिश विषय का सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) देखते हैं.

इंग्लिश एक ऐसा विषय है, जिसमें ज्यादा-से-ज्यादा स्कोर करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि स्टूडेंट इस पेपर की तैयारी अच्छे से करें. तैयारी करने से पहले सैंपल पेपर देख लें ताकि एग्जाम का आईडिया हो जाए.

CBSE Board English Sample Paper Class 12: यहां देखें इंग्लिश कोर का सैंपल पेपर

CBSE Board English Sample Paper Class 12: इस पैटर्न पर होगी परीक्षा

इंग्लिश विषय का पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इंग्लिश का पेपर 3 सेक्शन में आएगा, जिसमें रीडिंग स्किल, क्रिएटिव राइटिंग स्किल और लिटरेचर शामिल है. सभी सवालों का जवाब देना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं मैथ्स में आएंगे 100% मार्क्स, फॉलो करें ये 5 ट्रिक्स