CBSE Board 12th Economics Sample Paper: यहां देखें 12वीं का सैंपल पेपर, सिर्फ दो सेक्शन में खत्म परीक्षा

CBSE Board 12th Economics Sample Paper: CBSE ने 10वी-12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी कर दिया है. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा पैटर्न, सवालों का लेवल और मार्किंग स्कीम देख सकते हैं. आइए, आज इकोनॉमिक्स विषय का सैंपल पेपर देखते हैं.

By Shambhavi Shivani | November 17, 2025 7:23 AM

CBSE Board 12th Economics Sample Paper: सीबीएसई की 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होगी. बोर्ड ने  इसके लिए डेटशीट जारी कर दिया है. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी सबजेक्ट्स के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है. अगर आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो एक-एक कर सभी विषय के सैंपल पेपर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं. आज हम इकोनॉमिक्स विषय का सैंपल पेपर देखेंगे. 

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इकोनॉमिक्स विषय (Class 12th Economics Sample Paper) का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा पैटर्न, सवालों का लेवल और मार्किंग स्कीम देख सकते हैं.

CBSE Board 12th Economics Sample Paper 2025-26: यहां देखें सैंपल पेपर

 

CBSE Board 12th Economics Sample Paper Pattern: दो सेक्शन में आएगा पूरा पेपर  

इकोनॉमिक्स का पेपर 3 घंटे का होगा और कुल 80 मार्क्स का. इस पेपर में दो सेक्शन होंगे, सेक्शन A और सेक्शन B. सेक्शन A में Macro Economics और सेक्शन B में Indian Economics Development से सवाल पूछे जाएंगे. इकोनॉमिक्स विषय में कुल MCQ, शॉर्ट आंसर क्वेश्चन और लॉन्ग आंसर क्वेश्चन के फॉर्म में सवाल पूछे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- ‘विदा’ और ‘अलविदा’ में क्या है फर्क? गलत जगह तो नहीं Use कर रहे हैं ये शब्द

यह भी पढ़ें- CBSE Board 12th Physics Sample Paper: देखें 12वीं का फिजिक्स का सैंपल पेपर, Diagram और इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे