Bihar Big Update: BSSC CGL 4 Exam की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इसलिए लिया गया फैसला, क्या करें उम्मीदवार?

BSSC CGL 4 Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL 4) के ऑनलाइन आवेदन को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवारों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीख और शुल्क संबंधी अपडेट देखते रहें. आयोग जल्द ही नई नोटिफिकेशन जारी करेगा.

By Shubham | August 18, 2025 6:38 PM

BSSC CGL 4 Exam: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट आया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने CGL 4 परीक्षा (स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) के ऑनलाइन आवेदन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस खबर से लाखों उम्मीदवार प्रभावित होंगे, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. आयोग ने साफ किया है कि आवेदन की नई तारीख और फीस से जुड़ी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.

क्या है BSSC CGL 4 Exam? (Bihar Sarkari Naukri)

BSSC CGL 4 परीक्षा बिहार में होने वाली एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा है, जिसके जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में स्नातक पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. इसमें उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होता है. यह परीक्षा लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम

BSSC CGL 4 Exam के आवेदन क्यों हुए स्थगित? (Bihar Sarkari Naukri)

परीक्षा फीस में संशोधिन संबंधित रणों की वजह से यह निर्णय लिया गया है. आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, ताकि नई तिथियों और फीस से जुड़ी जानकारी मिलते ही वे तुरंत अपडेट हो सकें.

BSSC CGL 4 Exam के अभ्यर्थी क्या करें? (Bihar Sarkari Naukri)

  • उम्मीदवारों को BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करना चाहिए.
  • आवेदन से जुड़े दस्तावेज और जरूरी जानकारी पहले से तैयार रखनी चाहिए.
  • नई तारीख घोषित होने के बाद आवेदन प्रक्रिया तुरंत पूरी करनी होगी.

BSSC CGL 4 Exam: आगे क्या होगा?

BSSC जल्द ही इस परीक्षा से जुड़ी नई आवेदन तिथियां और शुल्क संरचना जारी करेगा. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े अन्य दिशा-निर्देश भी आधिकारिक नोटिस के जरिए बताए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें.

इसे भी पढ़ें- Vice President Election 2025: आसान नहीं उपराष्ट्रपति बनना, क्यों चाहिए 40 सांसदों का समर्थन? गुप्त मतदान से तय होता है Winner