बिहार एसटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित, अक्टूबर में इस दिन होगा एग्जाम
BSEB STET Exam Date 2025: बिहार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार एसटीईटी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. साथ ही परीक्षा के लिए रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी गई है.
BSEB STET Exam Date 2025: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार एसटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह के दूसरे हफ्ते से होगा. इसके लिए 12 से 31 अक्टूबर तक की तारीख निर्धारित की गई है.
बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक चलेगी. इसके लिए परीक्षाएं 12 से 31 अक्टूबर तक होंगी. इस परीक्षा का रिजल्ट 16 नवंबर 2025 को जारी होगा. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार श्री @sunilkbv द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक स्थानांतरण एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 के आयोजन से संबंधित अहम जानकारियाँ साझा की गईं।
— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) September 22, 2025
इस अवसर पर विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/sMaZsP3TXG
BSEB STET Exam Application: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.in पर जाएं.
- होम पेज पर STET 2025 Online Application लिंक पर क्लिक करें.
- नया रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे. उनका उपयोग करके लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म में शिक्षा संबंधी जानकारी, वर्ग, पता और अन्य जरूरी विवरण भरें.
- आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग / यूपीआई / कार्ड) से जमा करें.
- सबमिट करने से पहले फॉर्म की सभी जानकारियों को अच्छी तरह जांच लें.
BEd की जरूरत
Secondary Level (Paper-I) के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ BEd में कम से कम 50% अंक होना चाहिए. इसके अलावा, BA-BEd या BSc-BEd जैसी इंटीग्रेटेड डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं.
Senior Secondary Level (Paper-II) के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट-ग्रेजुएशन के साथ BEd होना आवश्यक है और दोनों में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. आयु सीमा अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है, जिसमें महिलाओं, BC और MBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट, SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? यहां देखें Exam डिटेल
