बिहार बोर्ड की चेतावनी! Registration से वंचित रह सकते हैं 65975 छात्र
BSEB Board 10th 12th Dummy Registration Card: 10वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर कुल 65,975 छात्रों का अब तक घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन अपलोड नहीं हुआ है. बोर्ड ने छात्रों को 14 सितंबर तक का वक्त दिया है. साथ ही कहा कि यदि किसी छात्र का रिजस्ट्रेशन कार्ड अपलोड नहीं होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होगी.
BSEB Board 10th 12th Dummy Registration Card: बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में करीब 65,975 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. कारण यह है कि इन छात्रों के हस्ताक्षरित घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अब तक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर छात्र और अभिभावक दोनों के हस्ताक्षर नहीं होंगे या जिन्हें पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. समिति ने सभी विद्यालयों को सख्त निर्देश दिया है कि समय रहते इस प्रक्रिया को पूरा करें, अन्यथा छात्रों का भविष्य दांव पर लग सकता है.
60 से अधिक छात्रों का डमी रजिस्ट्रेशन अपलोड नहीं हुआ है
10वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर कुल 65,975 छात्रों का अब तक घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन अपलोड नहीं हुआ है. बोर्ड ने कहा कि ऐसे छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूलों की होगी.
BSEB Board 10th 12th Dummy Registration Card: 14 तक करें अपलोड
बोर्ड ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे सभी छात्र-छात्राओं का डमी रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर 2025 तक अपलोड कर दें. इनमें छात्रों का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. 10वीं के लिए वेबसाइटः secondary. biharboardonline.com है और 12वीं के लिए वेबसाइट: seniorsecondary. biharboardonline.com पर जाकर अपलोड करना होगा.
BSEB 10th 12th: बिहार बोर्ड ने दिया 11वीं में एडमिशन का अंतिम मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं पास छात्रों को 11वीं में नामांकन का आखिरी अवसर प्रदान किया है. समिति ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2025-27 के लिए राज्य के प्लस-टू विद्यालयों में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया अब 12 सितंबर तक चलेगी.
CBSE, ICSE के छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
इससे पहले 18 अगस्त तक स्पॉट एडमिशन कराया गया था, लेकिन अब उन छात्रों के लिए यह विशेष अवसर दिया गया है, जो किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए थे. समिति ने बताया कि किसी भी बोर्ड (BSEB, CBSE, ICSE आदि) से 10वीं पास छात्र ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
समिति ने सभी विद्यालय प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्त सीटों की जानकारी न्यूनतम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करें, ताकि इच्छुक छात्र सही जानकारी प्राप्त कर सकें. एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों को जिस संकाय (Arts, Science, Commerce) में सीटें खाली हैं, वहां प्राचार्य से संपर्क कर नामांकन का अनुरोध और आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें- जेईटी परीक्षा के लिए 16 से शुरू आवेदन, देखें अंतिम तारीख
