10 सितंबर को बिहार में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा, सेंटर पर ले जा सकते हैं 3 बुक
Bihar Exam: बिहार में 10 सितंबर को बीपीएससी की सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Assistant Branch Officer) आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, वाई-फाई उपकरण या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन परीक्षार्थी 3 पुस्तक ले जा सकेंगे.
Bihar Exam: 10 सितंबर को बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Assistant Branch Officer) आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में परीक्षार्थी सेंटर पर 3 पुस्तकें ले जा सकेंगे. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अधिकतम तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे. इनमें एक पुस्तक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए शामिल होगी. आयोग ने साफ किया है कि गाइडबुक, हस्तलिखित नोट्स और फोटोकॉपी को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
Bihar Exam: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर सख्त पाबंदी
आयोग ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, वाई-फाई उपकरण या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता या कदाचार पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को आगामी पांच वर्षों तक आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा.
Bihar Exam: शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था
बीपीएससी (BPSC) ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था भी तय की है. किसी भी प्रकार की शिकायत परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शपथ पत्र के साथ दर्ज करनी होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना शपथ पत्र वाली शिकायतों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
Open Book System In Bihar: ओपन बुक सिस्टम
इस बार परीक्षा प्रणाली में ओपन बुक व्यवस्था के चलते अभ्यर्थियों से उम्मीद की जा रही है कि वे विषय की गहराई को समझकर उत्तर देंगे. आयोग का मानना है कि यह बदलाव परीक्षा को अधिक पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बनाने में मदद करेगा.
BPSC 71th Prelims Exam: 13 सितंबर को होगी परीक्षा
वहीं आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर (शनिवार) को आयोजित होगी. यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न जिलों में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी. परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए आयोग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- शिक्षकों को बड़ा झटका! अब TET पास करना होगा अनिवार्य, Supreme Court का बड़ा फैसला
