Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड के लिए करीब 28 लाख रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड एग्जाम फरवरी से शुरू होने वाली हैं. इसके लिए अभी तक करीब 28 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. आइए, जानते हैं कितने लड़के और कितनी लड़कियों ने बिहार बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया.
Bihar Board Exam 2025: सभी बोर्ड अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं. बिहार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार करीब 28. 30 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 1512963 कैंडिडेट्स और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1317846 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.
लड़कियों ने किया है सबसे ज्यादा आवेदन
कक्षा 10वीं (मैट्रिक)
- लड़के: 7,27,124
- लड़कियां: 7,85,829
- ट्रांसजेंडर: 10
इंटरमीडिएट (12वीं)
- लड़कियां: 6,75,845
- लड़के: 6,42,001
Bihar Board Exam Date: कब होगी बोर्ड परीक्षा?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती है.
यह भी पढ़ें- बीकॉम के लिए देश के टॉप 5 कॉलेज, जानिए कैसे होगा एडमिशन
