आसान बनाएं बिहार बोर्ड 10वीं साइंस का पेपर, देखें जरूरी चैप्टर और फॉर्मूला रिवीजन टिप्स

Bihar Board 10th Science Exam 2026: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा नजदीक आते ही साइंस की टेंशन सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. कई स्टूडेंट्स सोचते रह जाते हैं कि इतने सारे चैप्टर में से आखिर सबसे जरूरी क्या है और फॉर्मूला कैसे याद करें. इसलिए आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए यहां साइंस के जरूरी चैप्टर और आसान रिवीजन ट्रिक्स एकदम सिंपल भाषा में दिए जा रहे हैं.

By Ravi Mallick | November 16, 2025 6:19 PM

Bihar Board 10th Science Exam 2026: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए साइंस हमेशा से एक स्कोरिंग सब्जेक्ट माना जाता है. लेकिन तभी जब इसकी अच्छी तैयारी की जाए. अब जैसे-जैसे एग्जाम की डेट करीब आती जाती है, वैसे वैसे हर स्टूडेंट के मन में यही सवाल घूमता है कि आखिर कौन से चैप्टर पर ज्यादा फोकस करें और फॉर्मूला कैसे जल्दी रिवाइज करें. इसलिए यहां आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए जरूरी चैप्टर और स्मार्ट रिवीजन टिप्स एक ही जगह दिए जा रहे हैं.

Bihar Board 10th Science Important Chapters: फिजिक्स के जरूरी चैप्टर

फिजिक्स में कुछ ऐसे चैप्टर हैं जो हर साल पेपर में जरूर पूछे जाते हैं. जैसे प्रकाश, विद्युत धारा, चुंबकत्व और ऊर्जा. इनमें खासकर लाइट और इलेक्ट्रिसिटी में ज्यादा नंबर आने का मौका होता है. रेफ्रैक्शन, रिफ्लेक्शन, लेंस और मिरर फॉर्मूला हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. इलेक्ट्रिसिटी वाले चैप्टर में ओम का नियम, रेसिस्टेंस सीरीज और पैरेलल वाले सवाल बार बार पूछे जाते हैं.

Bihar Board 10th Exam 2026 Syllabus Download Here

केमिस्ट्री के जरूरी चैप्टर

केमिस्ट्री में कुछ चैप्टर कम समय लेते हैं, लेकिन पूरा पेपर में अच्छा स्कोर दिलाते हैं-

  • एसिड बेस साल्ट
  • मेटल्स और नॉन मेटल्स
  • केमिकल इक्वेशन
  • पीरियॉडिक क्लासिफिकेशन

बायोलॉजी के जरूरी चैप्टर

बायोलॉजी में लाइफ प्रोसेस, रेप्रोडक्शन, हेरिडिटी और एनवायरनमेंट हमेशा हाई वेटेज वाले चैप्टर रहे हैं. लाइफ प्रोसेस में डायग्राम जरूर बनाना सीख लें क्योंकि डायग्राम से मार्क्स आसानी से मिल जाते हैं. हेरिडिटी वाले चैप्टर में मेंडेल के नियम और डोमिनेंट रेसिव ट्रेट समझना जरूरी है.

फॉर्मूला याद रखने के आसान उपाय

फॉर्मूला चार्ट बनाएं: एक बड़ी शीट पर सभी फॉर्मूला लिखकर कमरे में चिपका दें. रोज नजर पड़ते ही याद होते जाएंगे.

याद नहीं समझकर दोहराएं: हर फॉर्मूला का मतलब समझकर रिवाइज करें. इससे एग्जाम में सवाल थोड़े टेढ़े भी आएं तो भी हल हो जाएंगे.

छोटे-छोटे नोट्स बनाएं: एक छोटे कॉपी में सिर्फ फॉर्मूला और छोटे इम्पोर्टेंट पॉइंट लिखें. आखिरी दिनों में यही बेस्ट काम आएगा.

रोज सवाल हल करें: फॉर्मूला तभी याद होते हैं जब उन्हें सवालों में लगाया जाए. रोज कम से कम 10 सवाल जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Math Sample Paper 2026: बिहार बोर्ड 10वीं मैथ्स का सैंपल पेपर, यहां करें डाउनलोड