AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT: AFCAT 2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां चेक करें
भारतीय वायुसेना ने AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT जारी कर दी है. अभ्यर्थी अब अपनी परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह स्लिप परीक्षा केंद्र के बारे में पहले से सूचित करती है, जिससे तैयारी आसान हो जाती है.
AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT: अगर आप भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और AFCAT 2, 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक अहम अपडेट है. वायुसेना ने AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है. यह स्लिप उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र (Exam Centre) की लोकेशन यानी एग्जाम सिटी के बारे में पहले से जानकारी देने के लिए होती है, जिससे वे समय रहते तैयारी और यात्रा की योजना बना सकें.इस स्लिप से आपको पता चल जाएगा कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी.
AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT: कैसे डाउनलोड करें?
- AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT चेक करने के लिए AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://afcat.cdac.in
- “Candidate Login” सेक्शन में जाकर अपनी ईमेल ID और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- लॉगिन करने के बाद “Exam City Intimation Slip” का लिंक मिलेगा.
- लिंक पर क्लिक करके अपनी स्लिप देखें और डाउनलोड करें.
- प्रिंट आउट लेना न भूलें ताकि आपको आगे कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें- IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी
AFCAT 2, 2025 परीक्षा कब है?
AFCAT 2 की परीक्षा अगस्त 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है. इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के साथ जारी किया जाएगा.
AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT होने के बाद एडमिट कार्ड
AFCAT 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. इसके जरिए आपको परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र का पता और जरूरी निर्देश मिलेंगे. Exam City Slip केवल जानकारी के लिए है और इससे परीक्षा नहीं दी जा सकती. अंतिम जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. सही जानकारी और अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
यह भी पढ़ें- KL Rahul और Ravindra Jadeja की पत्नियों में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? ऐसी है Athiya-Rivaba की एजुकेशन जर्नी
