AFCAT : एफकैट-01/2026 के लिए 17 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, इंडियन एयरफोर्स में बन सकते हैं ऑफिसर
भारतीय वायु सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाना चाहते हैं, तो समय है आगे बढ़ने का. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफकैट-01/2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. आप अगर इस टेस्ट में शामिल होने की जरूरी पात्रता रखते हैं, तो देश सेवा से संबंधित इस गौरवपूर्ण कार्यक्षेत्र के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं...
AFCAT : भारतीय वायु सेना की ओर से आयोजित होने वाले एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट)-1/ 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी. इस बार एफकैट के माध्यम से कुल 340 वेकेंसी भरी जायेंगी. यह टेस्ट भारतीय महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को वायु सेना के फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल) ब्रांच में बतौर ग्रुप ‘ए’ गैजेटेड ऑफिसर करियर शुरू करने का मौका देता है.
टेस्ट देने के लिए जरूरी योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच के लिए किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में तीन साल की स्नातक डिग्री या बीई/बीटेक डिग्री और बारहवीं स्तर पर फिजिक्स और मैथमेटिक्स में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में मैथ्स एवं फिजिक्स के साथ बारहवीं और 60 प्रतिशत अंकों में संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री/ इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में एडमिनिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में तीन वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए. पद के अनुसार विस्तृत योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा : फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2027 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2003 से 1 जनवरी, 2007 के बीच हुआ हो. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2001 से 1 जनवरी, 2007 के बीच का होना चाहिए. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए और प्रशिक्षण के दौरान विवाह की अनुमति नहीं होगी.
टेस्ट पैटर्न व पाठ्यक्रम
एएफकैट 01/2026 का आयोजन 31 जनवरी, 2026 को होगा. यह कुल 300 अंक का पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. पेपर में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग तथा मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न शामिल होंगे. इस ऑनलाइन परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे. एएफकैट में सफल उम्मीदवारों को वायु सेना चयन बोर्ड (एएफएसबी) साक्षात्कार के लिए बुलायेगा.
ऐसे करें आवेदन
भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर, 2025 तक चलेगी. विवरण देखें- https://afcat.edcil.co.in/assets/images/news/AFCAT_02_2025/Notification_AFCAT_01-2026.pdf
यह भी पढ़ें : CLAT 2026: एक महीने में करें क्लैट की कंप्लीट तैयारी
