देवता जैसी कंपनी! दिवाली गिफ्ट में स्टाफ को मिली 9 दिन की छुट्टी

Diwali Holiday Viral Post: दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टाफ को 9 दिन की दिवाली छुट्टी दी है. साथ ही कहा कि इस दौरान वे किसी भी Email का जवाब न दें. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगो अलग-अलग फीडबैक दे रहे हैं. आइए, जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और क्यों इस प्राइवेट कंपनी की तारीफ हो रही है.

By Shambhavi Shivani | October 20, 2025 9:20 AM

Diwali Holiday Viral Post: बड़े शहरों में रहकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि फेस्टिवल पर अपनों के बीच टाइम कैसे स्पेंड करें क्योंकि उन्हें छुट्टी नहीं मिलती. छुट्टी मिलती भी है तो Work From Home उनका नुकसान कर देती है. उन्हें अपनों के बीच बैठकर ऑफिस की मीटिंग और कॉल्स को निपटाना होता है और जब इन सबसे फ्री होते हैं तो देखते हैं कि परिवार, दोस्त, यार और रिश्तेदार मुंह फुलाए बैठे हैं. हो भी क्यों न? आखिर यही तो कुछ ऐसे मोमेंट होते हैं जब आप अपनी पर्सनल लाइफ को समय दे पाते हैं. नहीं तो सारा दिन ऑफिस के कॉल्स, मीटिंग और फाइलों के बीच ही तो सिर खपाना होता है.

अब इन सब के बीच जब आपको पता चले कि ऐसी भी कंपनी है जो अपने स्टाफ को दिवाली (Diwali 2025) पर 9 दिन की छुट्टी दे रही है तो आपको Shock नहीं लगेगा. कुछ ऐसा ही Shock सभी सोशल मीडिया यूजर्स को भी लगा और लोग लिखने लगे “कंपनी नहीं तू देवता है रे बाबा”. 

Work Life Balance: वर्क लाइफ बैलेंस के लिए जरूरी है छुट्टी 

वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) मेंटन करना बहुत जरूरी है. नहीं तो लंबे समय तक कंपनी के काम का दबाव आपके शरीर और मन दोनों को काफी थका देता है. इससे निपटने के लिए आज के समय में कई तरह की चीजें की जाती हैं, जिसमें आप खुद को रिलैक्स कर सकें जैसे कि ऑफिस के बाद फैमिली के साथ समय स्पेंड करना. दोस्तों से कॉल्स और चैट्स पर बात करना. अपने पसंद की कोई मूवी देखने जाना. किसी अच्छी जगह पर जाकर वीकेंड मनाना. 

ऑफिस के काम के साथ परिवार के लिए समय निकालना

Holiday Viral Post: प्राइवेट कंपनी में छुट्टी की रहती है समस्या 

लेकिन इन सबके लिए आपके पास छुट्टी का होना बहुत जरूरी है. कई कंपनी छुट्टी देने में इतनी कंजूसी करती है जैसे कि वे ‘जीवनदान’ दे रहे हों. खैर वो कहते हैं न सब एक जैसे नहीं होते हैं. अब आप खुद ही देखिए दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी ने दिवाली पर अपने स्टाफ को 9 दिन की छुट्टी दी है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

Diwali Holiday Viral Post: स्टाफ ने शेयर की पोस्ट

दरअसल, इस पोस्ट को सबसे पहले इसी कंपनी में काम करने वाले एक स्टाफ ने लिंक्डइन पर शेयर किया. उन्होंने अपनी कंपनी के संस्थापक और CEO की काफी तारीफ की और कहा कि वे हमेशा स्टाफ का ख्याल रखते हैं. उन्होंने अपने सभी स्टाफ को दिवाली पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए 9 दिनों की (Delhi Private Company 9 Days Leave) छुट्टी दी है. बता दें, इस कंपनी ने सभी स्टाफ को मजाकिया अंदाज में कहा कि छुट्टी के दौरान ईमेल से दूर रहें और नौ दिनों की छुट्टी को पूरा एन्जॉय करें. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये छुट्टी हर साल के अनुसार है या बस इस बार की दिवाली के लिए मिली है.

कंपनी की एक स्टाफ का लिंक्डइन पोस्ट

Diwali Holiday Viral Post: सोशल मीडिया पर आम लोग दे रहे हैं फीडबैक 

प्राइवेट कंपनी के इस फैसले को स्टाफ और आम लोगों ने पॉजिटिव तरीके से लिया है. कुछ लोग इस पर अपना फीडबैक देते हुए कह रहे हैं कि ये कंपनी लोगों के बारे में कितना सोच रही है. इसे मानव केंद्रित फैसला बताया जा रहा है. वहीं कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, “ कंपनी नहीं देवता बनी”. 

यह भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Google पर पूछे जाते हैं ऐसे चौंकाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनका जवाब