Diwali 2025 Badhai Sandesh: दिवाली पर भेजें ये 20 बधाई संदेश, खुशियों और रौशनी से भर जाएगा जीवन
Diwali 2025 Badhai Sandesh: दिवाली हमारे लिए बहुत खास पर्व है. इस खास पर्व पर हम एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आपको भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को दिवाली के मौके पर बधाई संदेश भेजना है तो यहां हम आपको 20 बधाई संदेश बताएंगे.
Diwali Badhai Sandesh In Hindi: दिवाली एक ऐसा फेस्टिवल है जो पूरे भारत के अलग-अलग कोने में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. रोशनी, मिठास और खुशियों से भरे इस पर्व को लोग अपनों के बीच मनाते हैं. लेकिन कई बार काम से छुट्टी न मिलने के कारण या एक दूसरे से दूर रहने के कारण, लोग फोन पर बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आपके परिवार के लोग और दोस्त यार भी इस बार दिवाली के मौके पर आपसे दूर रहने वाले हैं तो उन्हें यहां बताए गए Diwali Best Wishes भेज सकते हैं.
दिवाली का महत्व (Importance of Diwali)
दिवाली को ‘प्रकाश का त्योहार’ कहा जाता है. यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक (What Diwali Festival Symbolise) है. घरों में दीये जलाए जाते हैं, मिठाइयां बांटी जाती हैं और लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है.
दिवाली क्यों मनाई जाती है?(Diwali Kyu Manayi Jati Hai)
हिंदू धर्म में दिवाली का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. ऐसे में हर साल इस मौके पर दीप और कैंडल आदि जलाकर लोग दिवाली मनाते हैं.
दिवाली बधाई संदेश(Diwali Badhai Sandesh)
- रोशनी से जगमगाए आपका घर, खुशियों से भर जाए जीवन. शुभ दीपावली!
- इस दिवाली आपकी जिंदगी में लक्ष्मी जी का वास हो और दुखों का नाश हो.
- दीप जलें तो रौशनी बने, आपकी हर मुस्कान कहानी बने. हैप्पी दिवाली!
- पटाखों की आवाज से गूंजे आसमान, हर चेहरे पर हो मुस्कान.
- इस दिवाली अपनों के संग बिताएं खुशियों के पल.
- लक्ष्मी जी आपके घर सदा विराजें, और गणेश जी आपकी राहें आसान करें.
- दीयों की रोशनी में हर अंधेरा दूर हो, हैप्पी दीपावली!
- इस दिवाली आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों.
- मिठाई की तरह मीठे रिश्ते और दीयों की तरह चमकता जीवन मिले.
- पटाखों की तरह धमाकेदार हो आपकी जिंदगी!
- मां लक्ष्मी आपके घर खुशहाली भर दें.
- दीपावली आपके जीवन में नए अवसर लेकर आए.
- मुस्कुराते रहिए, रोशनी फैलाते रहिए.
- इस दिवाली सबके चेहरे पर मुस्कान लाना न भूलें.
- हर दिन हो जैसे दीपावली, हर रात जगमगाए.
- खुशियों की फुलझड़ियां हर दिशा में छा जाएं.
- आपकी मेहनत का हर फल मीठा हो, शुभ दीपावली.
- दीपक की तरह आपके जीवन में आशा की लौ जलती रहे.
- इस दिवाली से शुरुआत करें नई उम्मीदों की.
- भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे.
यह भी पढ़ें: 20 या 21 अक्टूबर, जानें कब है दिवाली? इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा विशेष लाभ
यह भी पढ़ें: प्रकाश के पर्व दिवाली पर 3 छोटे निबंध, 5 मिनट से भी कम में हो जाएगा याद
