दिल्ली के छात्रों के लिए खुशखबरी! अब गाना सुनते हुए पहुंचें कॉलेज, शुरू हुई Special बस सेवा

Delhi Free Bus: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. दिल्ली में अब कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए 100 बस चलाई जाएंगी. ये सभी इलेक्ट्रिक बस हैं. बस में सीसीटीवी भी लगा है.

By Shambhavi Shivani | August 28, 2025 5:43 PM

Delhi Free Bus: कई राज्यों में कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए अलग से बस सेवा चलाई जाती है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. दिल्ली में अब कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए 100 बस चलाई जाएंगी. छात्रों के लिए ये बड़ी खबर है. अब छात्रों को आम बसों के धक्के नहीं खाने होंगे बल्कि वे आराम से इन बसों में बैठकर यूनिवर्सिटी पहुंच सकते हैं. 

CM Rekha Gupta: सीएम ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस संबंध में अपने X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ आज से शुरू हुईं 25 University Special Buses छात्रों के लिए सुरक्षित, भरोसेमंद और समर्पित कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी. ये नई बसें नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस, JNU, IIT दिल्ली और अन्य संस्थानों को सीधे जोड़ेंगी. इन बसों का शेड्यूल कॉलेज टाइमिंग्स के साथ तालमेल में रखा गया है ताकि विद्यार्थियों को अधिकतम सुविधा मिल सके.”

क्या खास है इन बसों में? 

  • ये सभी इलेक्ट्रिक बस हैं 
  • बस में AC की सुविधा होगी 
  • बस में सीसीटीवी और पैनिक बटन है 
  • QR स्कैन करके अपनी पसंद का गाना सुन सकते हैं 

किन रूट पर चलेंगी ये बसें? 

दिल्ली में कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं ये बसें 25 से ज्यादा रूट पर चलाई जाएंगी. साथ ही मेट्रो स्टेशंस जैसे जरूरी ठिकानों पर रुकेंगी ताकि स्टूडेंट्स को कनेक्टिविटी की दिक्कत न हो. आने वाले दिनों में बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. 

50 पुराने बसों को तैयार किया गया 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 50 पुरानी यू-स्पेशल बसें 30 साल बाद रिनोवेट करके चलाई जाएंगी. साथ ही कुछ नए इलेक्ट्रिकल बसें चलाई जाएंगी. 

यह भी पढ़ें- IIT Delhi का खास Online Course, अब होगी  इलेक्ट्रिक वाहनों की पढ़ाई