CSIR-CRRI recruitment 2025 : जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत 209 पदों पर करें आवेदन

बारहवीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता एवं स्टेनोग्राफी की जानकारी रखनेवाले युवाओं को सीएसआईआर-सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें इस बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | March 27, 2025 6:04 PM

CSIR-CRRI recruitment 2025 : सीएसआईआर-सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से ग्रुप-सी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 209 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर भर्ती की इस बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 209

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 177
जूनियर स्टेनोग्राफर 32

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड एवं काम करने की दक्षता रखनेवाले उम्मीदवार जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए बारहवीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

इसे भी पढ़ें : BHU recruitment 2025 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जूनियर क्लर्क की 199 वेकेंसी

आयु सीमा

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 27 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी

वेतनमान

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कॉम्पिटिटिव रिटन टेस्ट एवं स्टेनोग्राफी प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. कॉम्पिटिटिव रिटन टेस्ट ओएमआर या कंप्यूटर आधारित होगा, जिसमें मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में  कुल 200 अंकों के प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एवं इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित होंगे. वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर-1 मेंटल एबिलिटी टेस्ट होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-2 भी 100 अंकों का होगा, जिसमें जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी प्रोफिसिएंसी टेस्ट देना होगा. प्रोफिसिएंसी टेस्ट क्वालीफाइंग होगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अप्रैल, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
विवरण देखें : https://crridom.gov.in/sites/default/files/vacancy/JSA-JST-ADVT-2025.pdf