CBSE Alert: जाली प्रमाणपत्र और ठगी से बचने के लिए CBSE की अपील, आधिकारिक पोर्टल पर ही करें भरोसा
CBSE Alert: सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. बोर्ड ने कहा कि डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेज सुधार से जुड़ी जानकारी केवल www.cbse.gov.in और क्षेत्रीय कार्यालयों से ही लें, अन्यथा आर्थिक व भविष्य का नुकसान हो सकता है.
CBSE Alert: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों को जाली वेबसाइटों और अवैध स्रोतों से सतर्क रहने की सलाह दी है. बोर्ड ने कहा है कि डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाणपत्र और दस्तावेज सुधार से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट या रिकॉर्ड सुधार से संबंधित सभी प्रक्रियाएं सिर्फ www.cbse.gov.in और बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से ही की जाती हैं. किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म या व्यक्ति का इसमें कोई अधिकार नहीं है.
फर्जी एजेंटों से सावधान
बोर्ड ने कहा कि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां छात्रों को जल्दी सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर ठगी की गई. कुछ लोग खुद को सीबीएसई से जुड़ा एजेंट बताते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बोर्ड ने कभी कोई एजेंट नियुक्त नहीं किया है.
आर्थिक और भविष्य का खतरा
सीबीएसई ने चेताया कि ऐसे फर्जी प्लेटफॉर्म से जुड़ना न सिर्फ आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है बल्कि छात्रों के भविष्य को भी खतरे में डाल सकता है. अभिभावकों और छात्रों को सतर्क रहना होगा और किसी भी शॉर्टकट या थर्ड पार्टी सर्विस से बचना होगा.
जिम्मेदारी सिर्फ सीबीएसई की
बोर्ड ने साफ कहा है कि डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी करने या रिकॉर्ड सुधार का अधिकार केवल सीबीएसई के पास है. अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी या उससे हुए नुकसान की जिम्मेदारी बोर्ड की नहीं होगी.
सीधी अपील
छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट, क्षेत्रीय कार्यालयों और सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें. यदि कोई खुद को बोर्ड का प्रतिनिधि बताता है तो उसकी पहचान आधिकारिक स्रोतों से जरूर सत्यापित करें.
यह भी पढ़ें: नहीं चाहिए 1.5 करोड़ की जॉब, नीरज चोपड़ा की पत्नी हैं बेहद पढ़ी-लिखी, जानें डिग्रियां
