CBSE 2025 Board Exam: अंग्रेजी की परीक्षा हो गई, छात्रों ने क्या कहा… जानकर रह जाएंगे हैरान

CBSE 2025 Board Exam: सीबीएसई ने आज 10वीं क्लास के लिए इंग्लिश का एग्जाम कराया. जानिए एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स ने पेपर के बारे में क्या कहा...

By Govind Jee | February 15, 2025 4:27 PM

CBSE 2025 Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज यानी 15 फरवरी 2025 को कक्षा 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि पेपर संतुलित था, इसके साथ ही पेपर के विशेषज्ञों ने भी कहा कि पेपर का स्तर ज्यादा कठिन नहीं था, इसे आसान से मध्यम कहा जा सकता है.

CBSE 2025 Board Exam: पेपर को लेकर विशेषज्ञों ने क्या कहा

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में जैन इंटरनेशनल रेसिडेंशियल स्कूल की अंग्रेजी शिक्षिका महिमा डुडेजा ने कहा कि पेपर में स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिससे छात्रों के लिए प्रश्नों को समझना और हल करना आसान हो गया. प्रश्न सीबीएसई द्वारा साझा किए गए सैंपल पेपर के पैटर्न और शैली पर आधारित थे, और पाठ्यक्रम से बाहर का कोई प्रश्न नहीं था.

एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस), नोएडा में टीजीटी अंग्रेजी शिक्षिका सुनीता विरमानी ने कहा कि परीक्षा थोड़ी लंबी थी, लेकिन उनके छात्र इसे आसानी से और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हल करने में सक्षम थे. कुछ छात्रों को कॉम्प्रिहेंशन पैसेज में से एक कठिन लगा, लेकिन वे इसे समय पर हल करने में कामयाब रहे और उन्हें व्याकरण वाला भाग बहुत कठिन नहीं लगा.

एक्सप्रेस से बात करते हुए, सीतापुर, उत्तर प्रदेश के विद्याज्ञान स्कूल में टीजीटी अंग्रेजी की शिक्षिका प्रार्थना बाजपेयी ने कहा, “पेपर आसान था और इसमें कई सवाल सैंपल पेपर जैसे ही थे. विद्याज्ञान स्कूल के छात्र रिया, अक्षय और सौरभ ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, रिया ने दूसरे पैसेज में केवल एक या दो सवाल कठिन बताए.”

पढ़ें: Success Story, किसान की बेटी, तीन बार हुई असफल, चौथे प्रयास में टॉप कर लहराया परचम

यह भी पढ़ें: UPSC Success Story, गरीबी से जूझीं, सुनामी के दौरान घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS