कम शब्दों में ज्यादा अंक, Expert ने बताया, UPSC Mains के लिए बेस्ट टिप्स

UPSC Exam Tips: यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा में राइटिंग का महत्वपूर्ण रोल है. छात्र कम शब्द लिखकर भी ज्यादा अंक ला सकते हैं. लेकिन इसके लिए बहुत से बातों का ध्यान रखना होगा, जिसमें से एक है प्रेजेंटेशन. आइए, जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट और कैसे कम शब्दों में ज्यादा अंक लाए जा सकते हैं.

By Shambhavi Shivani | August 18, 2025 6:50 PM

UPSC Exam Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 से 31 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा नजदीक है. ऐस में सभी छात्र परीक्षा की तैयारी में जोरों-शोरों से जुटे हैं. यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में लिखना पड़ता है. ऐसे में छात्र चाहते हैं कि वे कम शब्दों में ज्यादा अंक लाएं. आइए, जानते हैं कि कम शब्दों में ज्यादा अंक लाकर कैसे यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. 

प्रेजेंटेशन बहुत जरूरी है 

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में लिखना होता है. कई बार लॉन्ग आंसर राइटिंग लिखना होता है. लेकिन कम शब्दों में लिखकर भी ज्यादा अंक ला सकते हैं. इसके लिए आपको प्रेजेंटेशन स्ट्रैटजी (UPSC Presentation Strategy) पर ध्यान देना होगा. 

कम शब्दों में कैसे ज्यादा अंक लाएं?

स्पष्ट स्ट्रक्चर बनाएं  

एक निजी आईएएस कोचिंग के अनुसार, सभी जवाब में स्पष्ट संरचना होनी चाहिए. परिचय, मुख्य भाग, और निष्कर्ष सब स्पष्ट रूप से लिखें ताकि जांचने वाले के लिए भी आसानी हो.

हेडिंग, सब- हेडिंग और बुलेट प्वॉइंट्स में लिखें 

यूपीएससी सीएसई की मुख्य परीक्षा में उत्तर को हेडिंग, सब-हेडिंग्स, बुलेट प्वॉइंट्स में लिखें. साथ ही चार्ट्स का इस्तेमाल करें. इससे पठनीयता बढ़ती है और विचार स्पष्ट होते हैं. 

शुरुआत आकर्षक होनी चाहिए 

कॉपी लिखते वक्त ध्यान रखें कि शुरुआत आकर्षक होनी चाहिए. किसी तथ्य, उदाहरण या सवाल से शुरू करें. अगर आप ऐसा लिखते हैं जो तुरंत ही ध्यान खींच ले तो कम शब्दों में भी ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं. 

उत्तर में कीवर्ड्स को उजागर करें 

अपने सभी उत्तर में कीवर्ड्स को उजागर करें और प्रश्न में दिए गए निर्देश शब्द (जैसे “चर्चा करें”, “आलोचना करें”) को सही तरीके से शामिल करें. 

उदाहरण दें

अपने लेख में ज्यादा से ज्यादा उदाहरण दें. कोशिश करें कि आप जो उदाहरण ले रहे हैं, वो रियल लाइफ बेस्ड हों. साथ ही आंकड़ें और सरकारी योजना और तथ्यों की मदद लें. इसी के साथ डायग्राम्स, फ्लोचार्ट्स और टेबल्स बनाएं. 

यह भी पढ़ें- इस राज्य की नई पहल, अब ‘मास्टर जी’ और बच्चे स्कूल में खेलेंगे Chess

यह भी पढ़ें- यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या बहुत जरूरी है Test Series और Mock Test? जानिए टॉपर्स की राय