Job Placement 2025: इस कॉलेज से पढ़ी हैं ईशा
ईशा सिंह, जो नोएडा के जयपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (JIIT) में बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं, ने गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न (Software Engineer in Google) के रूप में जॉब ऑफर हासिल किया है. ईशा की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अभी अपनी इंजीनियरिंग पूरी नहीं की है और साल 2026 में उनका कोर्स पूरा होगा.
गूगल में इंटर्नशिप
इसके बावजूद उन्हें लाखों रुपये के पैकेज पर गूगल में इंटर्नशिप का मौका मिला है. ईशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर अपनी इस सफलता की जानकारी दी. ईशा की 12वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नोएडा में हुई थी. पढ़ाई में शुरू से ही होशियार ईशा ने तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य रखा था और उसकी दिशा में लगातार मेहनत की.
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल
ईशा सिंह की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़ी कंपनियों में काम करने का सपना देखते हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. गूगल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी से इंटर्नशिप का ऑफर पाना आसान नहीं होता, इसके लिए तकनीकी ज्ञान, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और इंटरव्यू की बेहतरीन तैयारी जरूरी होती है.
ये भी पढ़ें: IIT और IIM जैसे बड़े संस्थान भी एंटी-रैगिंग नियमों में फेल, UGC ने दी चेतावनी
ईशा की यह सफलता बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ अगर सही दिशा में तैयारी की जाए, तो बड़े मौके मिल सकते हैं. आने वाले समय में वह गूगल में अपनी इंटर्नशिप पूरी कर और भी ऊंचे पदों तक पहुंच सकती हैं. उनके जैसे युवाओं की मेहनत ही भारत को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों