profilePicture

Job Placement 2025: BTech पूरा होने से पहले Google पहुंचीं ईशा सिंह, 50 मिनट के इंटरव्यू से सेलेक्शन

Job Placement 2025: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है. ऐसे में एक नाम ईशा सिंह का सामने आता है जिन्होंने BTech पूरा होने से पहले ही Google में काम करने का सपना पूरा कर लिया. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की स्टूडेंट ईशा सिंह गूगल जैसी टॉप कंपनी में काम करना शुरू कर चुकी हैं.

By Ravi Mallick | June 30, 2025 4:09 PM
an image

Job Placement 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टेक कंपनी Google में काम करने का सपना लाखों छात्रों का होता है. बेहतरीन सैलरी, शानदार वर्क कल्चर और जबरदस्त करियर ग्रोथ के कारण गूगल हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रहा है. भारत में भी गूगल के लिए काम करना एक बड़े सम्मान की तरह माना जाता है और हर साल हजारों स्टूडेंट्स इसके लिए तैयारी करते हैं. इसी सपने को साकार किया है नोएडा की रहने वाली ईशा सिंह ने, जिन्हें गूगल से हाई पैकेज पर ऑफर मिला है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की थी.

Job Placement 2025: इस कॉलेज से पढ़ी हैं ईशा

ईशा सिंह, जो नोएडा के जयपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (JIIT) में बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं, ने गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न (Software Engineer in Google) के रूप में जॉब ऑफर हासिल किया है. ईशा की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अभी अपनी इंजीनियरिंग पूरी नहीं की है और साल 2026 में उनका कोर्स पूरा होगा.

गूगल में इंटर्नशिप

इसके बावजूद उन्हें लाखों रुपये के पैकेज पर गूगल में इंटर्नशिप का मौका मिला है. ईशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर अपनी इस सफलता की जानकारी दी. ईशा की 12वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नोएडा में हुई थी. पढ़ाई में शुरू से ही होशियार ईशा ने तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य रखा था और उसकी दिशा में लगातार मेहनत की.

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल

ईशा सिंह की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़ी कंपनियों में काम करने का सपना देखते हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. गूगल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी से इंटर्नशिप का ऑफर पाना आसान नहीं होता, इसके लिए तकनीकी ज्ञान, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और इंटरव्यू की बेहतरीन तैयारी जरूरी होती है.

ये भी पढ़ें: IIT और IIM जैसे बड़े संस्थान भी एंटी-रैगिंग नियमों में फेल, UGC ने दी चेतावनी

ईशा की यह सफलता बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ अगर सही दिशा में तैयारी की जाए, तो बड़े मौके मिल सकते हैं. आने वाले समय में वह गूगल में अपनी इंटर्नशिप पूरी कर और भी ऊंचे पदों तक पहुंच सकती हैं. उनके जैसे युवाओं की मेहनत ही भारत को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version