profilePicture

शक्ति दुबे की तरह बनना चाहते हैं UPSC Topper? तो ऐसे करें तैयारी की सही शुरुआत

UPSC Preparation Tips 2025 in Hindi: IAS बनने का सपना तभी पूरा होता है जब तैयारी सही दिशा में हो. शक्ति दुबे की सफलता बताती है कि अगर स्टार्ट सही हो तो मंजल दूर नहीं होती. NCERT से शुरुआत करें, अखबार पढ़ें, सिलेबस समझें और मॉक टेस्ट से खुद को परखें. यहां देखें UPSC की शुरुआत की असली रणनीति के बारे में.

By Shubham | July 7, 2025 11:41 AM
an image

UPSC Preparation Tips 2025 in Hindi: इस वर्ष जब यूपीएसी का रिजल्ट आया तो सभी की निगाहें टाॅपर्स पर थीं. UPSC टॉपर शक्ति दुबे आज हजारों युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. उन्होंने खुद पर भरोसा किया और IAS की परीक्षा में टाॅप किया. अगर आप भी शक्ति दुबे की तरह UPSC टॉपर बनने का सपना देख रहे हैं तो तैयारी की सही शुरुआत करना बहुत जरूरी है. यह आर्टिकल आपको बताएगा कि UPSC की तैयारी कैसे और कहां से शुरू करें ताकि आपकी मेहनत सही दिशा में लगे.

शुरुआत कहां से करें?

  • NCERT Books पढ़ें (Class 6–12): इतिहास, भूगोल, विज्ञान, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र की NCERT किताबें बेसिक समझने के लिए सबसे ज़रूरी हैं.
  • समाचार पत्र पढ़ना शुरू करें: The Hindu या फिर अन्य न्यूजपेपर और करंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ें.
  • सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें:UPSC का सिलेबस और पुराने सालों के प्रश्नपत्र (PYQs) देखें ताकि यह पता चले कि परीक्षा में कैसा कंटेंट पूछा जाता है.

UPSC Preparation Tips 2025 in Hindi: टाइम टेबल बनाएं

  • रोजाना 6 से 8 घंटे की पढ़ाई का प्लान बनाएं.
  • टॉपिक वाइज Micro-goals तय करें.
  • हफ्ते में एक दिन रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए रखें.

टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट

  • जब बेसिक कवर हो जाए, तब टॉप इंस्टीट्यूट्स की Test Series जॉइन करें.
  • टाइम मैनेजमेंट और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस टेस्ट से ही होती है.

मोटिवेशन और मेंटल स्ट्रेंथ बनाए रखें

  • UPSC एक लंबी रेस मानी जाती है. हालांकि सही दिशा में प्रयास किया जाए तो सफलता मिल जाती है.
  • शक्ति दुबे जैसे टॉपर्स ने इन चुनौतियों को संयम और आत्मविश्वास से पार किया.

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

इसे भी पढ़ें- Most Popular BTech Branches 2025: बीटेक की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, किसी एक में मिला Admission तो बदल जाएगी दुनिया!

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Career Guidance

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version