BTech IT या Mechanical, आपकी किस्मत किस ब्रांच में चमकेगी?
BTech IT vs Mechanical: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JEE Main 2026 परीक्षा जनवरी में होने वाली है. इसमें शामिल होने से पहले इंजीनियरिंग के बेस्ट ब्रांच (Best BTech Branch) के बारे में समझ लेना जरूरी है. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि बीटेक आईटी और मैकेनिकल में कौन सा ब्रांच बेहतर करियर देता है.
BTech IT vs Mechanical: इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्र सबसे बड़ा सवाल पूछते हैं कि आखिर BTech IT बेहतर है या Mechanical. दोनों ब्रांच मजबूत हैं, लेकिन काम करने का तरीका, भविष्य की डिमांड और करियर ग्रोथ एक दूसरे से काफी अलग है. आइए आम बोलचाल की भाषा में समझते हैं कि किसमें आपका भविष्य ज्यादा चमक सकता है.
BTech IT में करियर
आज हर चीज ऑनलाइन हो रही है. चाहे मोबाइल ऐप बनाना हो, वेबसाइट डेवलप करना हो, डेटा संभालना हो या साइबर सिक्योरिटी. IT का दायरा हर साल बढ़ता जा रहा है. IT की खासियत ये है कि आप घर बैठकर भी काम कर सकते हैं और नौकरी पूरे देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में मिल जाती है.
BTech IT कोर्स के बाद सैलरी शुरुआती लेवल पर भी ठीक-ठाक होती है और स्किल्स अच्छी हों तो पैकेज आसानी से बढ़ जाता है. कंपनियां ऐसे उम्मीदवार चाहती हैं जो नई टेक्नोलॉजी तेजी से सीख सकें.
Mechanical में करियर
Mechanical Engineering को हर इंजीनियरिंग की मां कहा जाता है. क्योंकि इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो, मशीनों और प्रोडक्शन की जरूरत हमेशा रहती है. इसमें ऑटोमोबाइल, मैनुफैक्चरिंग, एयरक्राफ्ट, रेलवे, थर्मल प्लांट्स और कई बड़े सेक्टरों में नौकरी मिलती है.
Mechanical की खूबसूरती ये है कि ये पुरानी नहीं होती. हां, सैलरी और ग्रोथ IT की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन जॉब की स्थिरता अच्छी होती है. यह उन छात्रों के लिए सही है जिन्हें मशीनों से प्यार है और ऑन-फील्ड काम करना पसंद है.
किसमें है ज्यादा स्कोप?
स्कोप की बात करें तो IT इस समय सबसे तेजी से बढ़ने वाली ब्रांच है. AI, Cyber Security, Cloud, Data Science जैसी नई फील्ड्स IT को और ज्यादा दमदार बना रही हैं. वहीं Mechanical में स्कोप स्थिर है. कंपनियां Mechanical में भी हायर करती हैं, लेकिन मार्केट की ग्रोथ IT जितनी तेज नहीं है.
यह भी पढ़ें: यूपी में लेक्चरर की भर्ती, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा
नोट: बीटेक आईटी और मैकेनिकल ब्रांच की तुलना करते हुए यह आर्टिकल सिर्फ करियर गाइड की उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसको जॉब मार्केट डिमांड और छात्रों की दिलचस्पी के आधार पर बनाया गया है.
