बीटेक के बाद MBA नहीं गेट करें, High Salary Jobs की गारंटी पक्की!
GATE Career Option: गेट सिर्फ एग्जाम नहीं है बल्कि इसे करने के बाद करियर के कई ऑप्शन मिलते हैं. गेट के जरिए DRDO, कई प्राइवेट कंपनी और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) भी मिलती है.
GATE Career Options: अगर आप भी बीटेक फाइनल ईयर में हैं या बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आगे गेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट (GATE) सिर्फ एक एग्जाम नहीं है. ये करियर के कई नई रास्ते खोलता है. गेट परीक्षा पास करने वालों के पास उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ नौकरी के भी कई ऑप्शन होते हैं. जी हां, आज हम आपको गेट परीक्षा करने के बाद नौकरी के कई ऑप्शन के बारे में बताएंगे.
GATE Career Options: PSUs में शानदार नौकरी के मौके
GATE स्कोर के जरिए DRDO, BHEL, NTPC, ONGC, IOCL और SAIL जैसी बड़ी पब्लिक सेक्टर कंपनियों में सीधी भर्ती का मौका मिलता है. ये नौकरियां सुरक्षित होने के साथ-साथ हाई सैलरी और बेहतर करियर ग्रोथ (GATE For Better Career Growth) देती हैं. इन संस्थानों में समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है, जिन्हें उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.
रिसर्च और हाईटेक टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर
GATE पास करने के बाद DRDO, ISRO और CSIR जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में रिसर्चर या इंजीनियर के तौर पर काम करने का अवसर मिलता है. यहां देश के बड़े टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है, जहां सैलरी और ग्रोथ दोनों ही काफी आकर्षक होते हैं.
GATE Career Options: हायर एजुकेशन का बेहतरीन रास्ता
GATE क्वालिफाई करने के बाद छात्र IIT, NIT और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से MTech या MS कर सकते हैं. इसके बाद PhD और रिसर्च फील्ड में भी करियर बनाया जा सकता है. रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक्सपर्ट बनने का बेहतरीन मौका होता है. कई स्टूडेंट्स गेट स्कोर के आधार पर विदेशों में भी उच्च शिक्षा हासिल करते हैं.
प्राइवेट सेक्टर और IT कंपनियों में जॉब
कई बड़ी IT और टेक कंपनियां भी GATE स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग प्रोफाइल पर भर्ती करती हैं. यहां प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेक्निकल डिजाइन और इनोवेशन से जुड़े रोल्स मिलते हैं, जहां अच्छी सैलरी पैकेज और फास्ट ग्रोथ संभव है.
टीचिंग और अकैडमिक करियर
GATE स्कोर रखने वाले उम्मीदवार लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पदों के लिए भी एलिजिबल होते हैं. कई यूनिवर्सिटी और संस्थानों में टीचिंग अपॉइंटमेंट के लिए गेट स्कोर को मान्यता दी जाती है. इसके साथ रिसर्च के अवसर भी मिलते हैं.
GATE Career Options: स्टार्टअप का ऑप्शन
अगर आपके पास इनोवेटिव आईडिया है तो GATE का अच्छा स्कोर स्टार्टअप शुरू करने में आपकी क्रेडिबिलिटी बढ़ाता है. टेक और रिसर्च बेस्ड स्टार्टअप्स के लिए सरकारी योजनाओं और ग्रांट्स के जरिए फंडिंग के अवसर भी मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इन 3 BTech Branch का है जलवा, झट से मिल जाएगी सरकारी नौकरी
