Free Ethical Hacking Course: घर बैठे हैकिंग सीखने का मौका, वो भी बिना एक पैसा खर्च किए

Free Ethical Hacking Course: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. IIT खड़गपुर, Cisco और EdX जैसे प्लेटफॉर्म फ्री में ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्स ऑफर कर रहे हैं. जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और क्या-क्या सीख सकते हैं.

By Pushpanjali | September 8, 2025 2:38 PM

Free Ethical Hacking Course: इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन के इस दौर में साइबर सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अटैक लगातार बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि कंपनियां और संस्थान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की भारी डिमांड कर रही हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है कि कई नामी प्लेटफॉर्म्स और संस्थान फ्री में एथिकल हैकिंग कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं.

क्या है एथिकल हैकिंग?

एथिकल हैकिंग का मतलब है किसी सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरियों को पहचानना और उन्हें सही करना. इसमें हैकर्स जैसी सोच अपनाई जाती है, लेकिन उद्देश्य नुकसान नहीं बल्कि सिस्टम को और सुरक्षित बनाना होता है. एथिकल हैकर्स की मांग IT और कॉर्पोरेट कंपनियों में तेजी से बढ़ रही है.

SWAYAM पर IIT खड़गपुर का कोर्स

साइबर सिक्योरिटी में करियर शुरू करना चाहते हैं तो SWAYAM प्लेटफॉर्म पर NPTEL का एथिकल हैकिंग कोर्स एक अच्छा विकल्प है. यह 12 हफ्तों का कोर्स है, जिसे IIT खड़गपुर के प्रोफेसर इंद्रनील सेनगुप्ता ने तैयार किया है. इसमें नेटवर्क, क्रिप्टोग्राफी और साइबर टूल्स (NMAP, Wireshark, Burp Suite आदि) के इस्तेमाल की जानकारी दी जाती है. एडमिशन फ्री है, हालांकि सर्टिफिकेट के लिए मामूली शुल्क देना होगा.

शुरुआती लोगों के लिए EdX कोर्स

यदि आप साइबर सिक्योरिटी में बिल्कुल नए हैं, तो EdX पर EC-Council का साइबर सिक्योरिटी एसेंशियल्स कोर्स बेस्ट है. इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट और साइबर अटैक से बचाव जैसे बेसिक्स सिखाए जाते हैं. कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है (इसके लिए शुल्क देना होगा).

अगर आप डिजिटल दुनिया में एक सुरक्षित और बेहतर करियर बनाना चाहते हैं, तो ये फ्री ऑनलाइन कोर्स आपके लिए शानदार मौका हैं. बिना किसी खर्च के आप साइबर सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग की स्किल्स सीख सकते हैं और भविष्य में साइबर एक्सपर्ट बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत