BTech सिविल के बाद सरकारी नौकरी का खजाना, सैलरी होगी लाखों में

BTech Civil Engineering Jobs: सिविल इंजीनियरिंग ऐसी फील्ड है जिसमें सरकारी सेक्टर में हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकलती हैं. चाहे PWD हो, रेलवे हो, जल निगम हो, नगर निगम हो या फिर राष्ट्रीय हाईवे विभाग, हर जगह सिविल इंजीनियरों की भारी मांग रहती है. आइए ऐसी ही सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Ravi Mallick | December 12, 2025 4:03 PM

BTech Civil Job: देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ने के साथ-साथ BTech Civil Engineering पास लोगों के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर और भी खुल गए हैं. भारत में सिविल इंजीनियरों के लिए सरकारी क्षेत्र में बेहतर और मजबूत करियर बनाने के कई ऑप्शन होता हैं. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में इस क्षेत्र में डिमांड और ज्यादा देखने की उम्मीद है. क्या आप सिविल इंजीनियरिंग (BTech Civil Engineering) कर रहे हैं और आप गवर्नमेंट सेक्टर में एक सेफ करियर की तलाश में हैं, तो आइए जानते हैं कि सिविल इंजीनियरिंग के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां हैं.

BTech Civil Engineering के लिए टॉप 5 सरकारी नौकरियां

सिविल इंजीनियरिंग कोर्स देश के लगभग हर बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध है. 12वीं की परीक्षा अच्छें अंकों से पास होने के बाद छात्र बीटेक सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं. सिविल इंजीनियरिंग का नाम बीटेक के उन ब्रांच में शामिल है जिनमें सरकारी नौकरी के विकल्प सबसे ज्यादा मिलते हैं.

SSC Junior Engineer (Civil)

सेंट्रल विभाग जैसे CPWD, MES और BRO में जेई की बड़ी संख्या में भर्तियां निकलती हैं. इसमें सिविल इंजीनियरों को प्राथमिकता दी जा रही है. यह पोस्ट सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है. CPWD कई निर्माण और योजनाओं के लिए सिविल इंजीनियरों की भर्तियां करता है.

Assistant Engineer की भर्तियां

कई राज्यों में राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से PWD, जल संसाधन , ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्र में असिस्टेंट इंजीनियर के पोस्ट पर भर्ती बढ़ाई है. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, यह पोस्ट सिविल इंजीनियरों (BTech Civil Engineering) के लिए सबसे अच्छा और सम्मानजनक माना जाता है.

भारतीय रेलवे में सिविल इंजीनियरों की भर्तियां

रेलवे ट्रैक, पुल, स्टेशन और नई लाइन के निर्माण के लिए जूनियर इंजीनियरों और सेक्शन इंजीनियरों की भर्तियां लगातार निकल रही हैं. इसके अलावा रेलवे की सरकारी कंपनियों IRCON और RVNL में भी सिविल इंजीनियरों के लिए वैकेंसी आती रहती है. इन पदों के लिए बीटेक सिविल इंजीनियरिंग (BTech Civil Engineering) की योग्यता मांगी जाती है.

सरकारी PSUs में मौका

ONGC, NTPC, BHEL, SAIL जैसे बड़ी सरकारी कंपनी GATE स्कोर के आधार पर सिविल इंजीनियरों की भर्ती करता है. अधिक सैलरी, स्टैबल जॉब और कई सुविधाओं के कारण PSUs जॉब सबसे ज्यादा उभर के आ रही है. BHEL में जूनियर इंजीनियर की सैलरी 60,000 से 1,80,000 रुपये तक होती है.

PWD में JE और AE पद

सड़क, पुल, बिल्डिंग जैसे प्रोजेक्ट्स के कारण PWD, नगर विकास जैसे विभाग में जूनियर इंजीनिय JE और असिस्टेंट इंजीनियर AE पदों पर भर्ती चल रही हैं. यह सबसे अधिक सुरक्षित जॉब मानी जाती है. हर स्टेट की अपनी पीडबल्यूडी होती है जो बहुत सारे योजनाओं के लिए सिविल इंजीनियरों को नियुक्त करती है.

बढ़ते निर्माण कार्य और योजनाओं के कारण BTech सिविल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इस क्षेत्र में कर रहे तैयारी, आने वाले समय में युवाओं के लिए एक सुरक्षित और अच्छा करियर बनाना आसान हो जाएगा.

-(स्मिता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस डाउन, टेक कंपनियों की पहली पसंद बन रहा ये ब्रांच