Career Options For Girls After 12th: खास लड़कियों के लिए है ये कोर्स, करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन

Career Options For Girls After 12th: अगर आप भी 12वीं के बाद ट्रेडिशनल कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो कुछ अलग चुनें. आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन (Career Options) के बारे में बताएंगे जो मार्केट में काफी नए हैं.

By Shambhavi Shivani | December 7, 2025 12:58 PM

Career Options For Girls After 12th: 12वीं के बाद करियर का मतलब सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल या सीए नहीं रह गया है. आज के वक्त में कई करियर ऑप्शन (Career Options) हैं, जो खासतौर पर लड़कियों के लिए काफी अच्छे हैं और सैलरी भी अच्छी है. अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो पारंपरिक पढ़ाई से हटकर कई अन्य करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. आइए, जानते हैं भारत में लड़कियों के लिए उभरते करियर ऑप्शन. 

डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन

आज के समय में बिजनेस भी ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके तहत गूगल पर वेबसाइट को रैंक  कराने से लेकर एसईओ तक, कई मजेदार काम आते हैं. इस काम के लिए कई बार WFH भी मिलता है. शुरुआती सैलरी करीब 50 हजार प्रति महीने तक हो सकती है. वहीं काम और अनुभव के साथ ही सैलरी बढ़ती है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद डिप्लोमा या 3-6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. 

डिजाइनिंग 

प्रचार-प्रसार की इस दुनिया में डिजाइनिंग का रोल कभी खत्म नहीं हो सकता है.  यूएक्स/यूआई, ग्राफिक्स, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे स्किल्स को विकसित करने के बाद आप प्रति महीने 50 हजार से ज्यादा कमा सकते हैं. वहीं एक बार अनुभव बढ़ने के बाद सैलरी और बढ़ सकती है. 

डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स 

विज्ञान और डाटा में दिलचस्पी है तो डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स का कोर्स करके इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. इस फील्ड में काम करने के लिए कैंडिडे्ट्स के पास फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी या डिजिटल फोरेंसिक जैसे क्षेत्रों में बीएससी या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 

आज के दौर में लड़कियों के पास करियर की संभावनाएं पहले से कहीं ज्यादा हैं. डिजिटल मार्केटिंग, डिजाइनिंग और डाटा साइंस जैसे फील्ड न सिर्फ बेहतर सैलरी देते हैं, बल्कि पहचान और ग्रोथ भी है. जरूरी यह है कि छात्राएं अपनी रुचि और स्किल्स को समझें और उसी के अनुसार सही कोर्स का चुनाव करें. 

यह भी पढ़ें- शादी से कॉर्पोरेट शो तक, इवेंट मैनेजमेंट से कमाएं लाखों