सिर्फ बहादुर करें अप्लाई! 5 कोर्स जिनमें सिखाते हैं भूत-प्रेत और काला जादू

Top Paranormal Courses: कई लोगों को भूत और काला जादू के बारे में जानना अच्छा लगता है. अगर आपकी भी दिलचस्पी भूत-प्रेत में है तो यहां हम आपके लिए 5 टॉप कोर्स (Top Course) बताने जा रहे हैं. आइए, जानते हैं एक एक कर इनके नाम और किन यूनिवर्सिटी में ये कोर्स कराए जाते हैं.

By Shambhavi Shivani | December 8, 2025 1:15 PM

Top Paranormal Courses: भूत असली होते हैं या नहीं ये तो हम नहीं जानते हैं. लेकिन आपको पता है दुनिया में भूत-प्रेत, जादू टोना से जुड़े ये कई कोर्स कराए जाते हैं. अगर आपकी भी दिलचस्पी इनमें है तो आइए यहां जानते हैं ऐसे कोर्सेज के बारे में. ये कोर्स पैरनॉर्मल साइंस, जादू-टोना और इस तरह की एक्टिविटी पर बेस्ड है. दुनिया के कई हिस्से में इस तरह के कोर्सेज कराए जाते हैं. भारत में भी ऐसे कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

Top Paranormal Courses: कनाडा में होती है जादू टोना की पढ़ाई

कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स जादू-टोना, जादू और गुप्त परंपराएं को बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में पैरानॉर्मल घटना जैसे कि हिस्ट्री, मनोवैज्ञानिक आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में जादू टोना और उससे जुड़े मनोविज्ञान के बारे में पढ़ाई होती है.

Top Paranormal Courses: ब्रिटेन में होती है पैरानॉर्मल साइंस की पढ़ाई

ब्रिटेन की थॉमस फ्रांसिस यूनिवर्सिटी (Thomas Francis University) में पैरानॉर्मल साइंस या पैरासाइकोलॉजी जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां पैरानॉर्मल साइंस (Paranormal Science) कोर्स में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री भी दी जाती है. इस यूनिवर्सिटी में ऐसे एक्सपर्ट को बुलाया जाता है जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर किताबें लिख चुके हैं.

Top Paranormal Courses: नॉर्वे में काला जादू का कोर्स

नॉर्वे स्थित ओस्लो यूनिवर्सिटी (University of Oslo) में काला जादू (Witchcraft and Magic) पर बेस्ड एक कोर्स पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में जादू के सांस्कृतिक इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता है.

Top Paranormal Courses: भारत में होती है भूत विद्या की पढ़ाई

देश की प्रसिद्ध बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) भूत विद्या विज्ञान (Bhoot Vidya Vigyan) का कोर्स ऑफर करती है. इस कोर्स को करने वाले कैंडिडेट्स के पास BAMS, MBBS, BHMS, BUMS, BSSM या बीएससी की नर्सिंग होनी चाहिए. यह कोर्स 6 महीने का होता है. कोर्स को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट मिलता है. इस कोर्स की फीस 50,000 रूपये के करीब है. हालांकि, कोर्स की फीस घटाई या बढ़ाई भी जा सकती है तो ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

Top Paranormal Courses: अमेरिका में होती है पैरानॉर्मल कोर्स की पढ़ाई

अमेरिका की प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट यूनिवर्सिटी (University of Massachusetts Amherst) में पैरानॉर्मल कोर्स ऑनलाइन पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में पैरानॉर्मल के इतिहास, इसके साहित्य, विज्ञान आदि के बारे में बताया जाता है.

यह भी पढ़ें- Career Options For Girls After 12th: खास लड़कियों के लिए है ये कोर्स, करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन