Fashion Designing vs BSc: 12वीं के बाद किस कोर्स में है ज्यादा करियर स्कोप? यहां देखें
Fashion Designing vs BSc: फैशन डिजाइनिंग और बीएससी दोनों ही अपने-अपने सेक्टर में अच्छे करियर ऑप्शन हैं. इन दोनों कोर्स का वर्क नेचर और जॉब प्रोफाइल अलग-अलग होता है. सही कोर्स का सिलेक्शन करना स्टूडेंट्स की अपनी रुचि, क्षमता, स्किल्स और करियर गोल पर निर्भर करती है. इसलिए कोर्स का सिलेक्शन करते समय दूसरों की बातें सुनकर डीसीजन नहीं लेना चाहिए. आइए जानते हैं कि इन दोनों कोर्स में अंतर क्या है और करियर के लिए कौन-सा कोर्स ज्यादा बेहतर है.
Fashion Designing vs BSc: 12वीं के बाद सही कोर्स का सिलेक्शन करना हर स्टूडेंट के लिए एक बड़ा और इम्पॉर्टेंट डीसीजन होता है. कई स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग जैसे क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं और कुछ स्टूडेंट्स BSc जैसे साइंस बेस्ड कोर्स को एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि कौन-सा कोर्स (Fashion Designing vs BSc) आपके रुचि, स्किल और करियर गोल के हिसाब से बेहतर रहेगा. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि Fashion Designing vs BSc दोनों कोर्स में अंतर क्या है और करियर के लिए कौन-सा कोर्स ज्यादा बेहतर है.
Fashion Designing कोर्स क्या है ?
फैशन डिजाइनिंग एक क्रिएटिव और प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें कपड़ों की डिजाइनिंग, फैब्रिक की समझ, कलर कॉम्बिनेशन, पैटर्न मेकिंग, फैशन मार्केटिंग और नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में सिखाया जाता है. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा 1 या 2 साल का होता है. इस कोर्स को करने के बाद फैशन डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, बुटीक ओनर और Fashion Merchandiser जैसे कई करियर ऑप्शन खुल जाते हैं. एक फैशन डिजाइनर की शुरुआती सैलरी लगभग 20000 से 40000 प्रति माह तक होती है. सैलरी वर्कप्लेस, सिटी, ब्रांड और अनुभव के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
BSc कोर्स क्या है ?
BSc (बैचलर ऑफ साइंस) एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो साइंस स्ट्रीम से रिलेटेड सब्जेक्ट्स पर बेस्ड होती है. इस कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज और लैब वर्क भी कराया जाता है, ताकि वे आगे रिसर्च, जॉब या हाइयर एजुकेशन के लिए तैयार हो सकें. बीएससी कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के पास लैब टेक्नीशियन, डेटा एनालिस्ट, टीचर, गवर्नमेंट जॉब और रिसर्च असिस्टेंट जैसे कई करियर के विकल्प मौजूद होते हैं. बीएससी कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी 20000 से 50000 प्रति माह होती है, जिसमें खासकर आईटी, बायोटेक और फार्मा जैसे सेक्टर में और अच्छी ग्रोथ होती है.
Fashion Designing vs BSc : कौन सा कोर्स है बेहतर ?
आपको क्रिएटिव वर्क, ड्रॉइंग और डिजाइन बनाना पसंद है, तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स बेहतर विकल्प होगा. इसमें स्टूडेंट्स को फैशन, कपड़े और नए ट्रेंड्स के बारे में सिखाया जाता है. जिसे अपना खुद का बिजनेस, बुटीक या ब्रांड शुरू करना हो, तो Fashion Designing कोर्स करना अच्छा रहेगा. अगर आपको साइंस सब्जेक्ट पसंद है, एक स्टेबल और सेफ करियर चाहते हैं तो BSc कोर्स करना स्टूडेंट्स के करियर के अच्छा ऑप्शन होगा. बीएससी कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी, टीचर और रिसर्च के सेक्टर में आगे बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : LLB or BA Law, 12वीं के बाद क्या पढ़ें? जानें लॉ करियर के लिए कौन-सा कोर्स है बेहतर
