कंप्यूटर साइंस नहीं तो क्या, 2026 में इस BTech ब्रांच का होगा दबदबा

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग के छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ब्रांच ही होती है. हालांकि, पिछले साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखा जाए तो कंप्यूटर साइंस डाउन होता ही नजर आया है. कई टॉप कॉलेज में कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट BTech IT एंड डेटा साइंस ब्रांच में देखा गया है.

By Ravi Mallick | January 12, 2026 6:59 PM

Best BTech Branch: काफी समय तक BTech Computer Science को ही इंजीनियरिंग की सबसे बेस्ट ब्रांच (Best BTech Branch) माना जाता रहा है. लेकिन अब 2026 आते आते तस्वीर बदल रही है. कंपनियां अब सिर्फ डिग्री का नाम नहीं देख रहीं बल्कि ये देख रही हैं कि स्टूडेंट को कितना प्रैक्टिकल नॉलेज है और वो रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व कर सकता है. यही वजह है कि अब BTech IT Data Science तेजी से उभरती हुई ब्रांच बन गई है.

BTech IT Data Science क्या है और क्यों है खास?

BTech IT Data Science में डेटा को समझना, एनालाइज करना और उससे बिजनेस या टेक्नोलॉजी के लिए सही फैसले निकालना सिखाया जाता है. इसमें Programming, Statistics, Machine Learning, AI और Big Data जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं. आज के दौर में हर कंपनी डेटा पर काम कर रही है. ऐसे में Data Science स्किल वाले इंजीनियर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि कई बार इस ब्रांच के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस से भी बेहतर पैकेज मिल रहा है.

Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस से बेहतर प्लेसमेंट

अगर प्लेसमेंट की बात करें तो BTech IT Data Science स्टूडेंट्स का औसत पैकेज कई कॉलेजों में CS के बराबर या उससे ज्यादा देखा गया है. IITs, NITs और टॉप प्राइवेट कॉलेजों में Data Science ब्रांच से Google, Amazon, Microsoft, Deloitte, Accenture जैसी कंपनियां हायरिंग कर रही हैं. खास बात ये है कि Data Scientist, Data Analyst, AI Engineer जैसे रोल्स का पैकेज तेजी से बढ़ रहा है.

IIT Patna में शानदार प्लेसमेंट

इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण IIT पटना की स्टूडेंट प्रज्ञा हर्ष हैं. प्रज्ञा Computer Science की नहीं बल्कि BTech IT Data Science की स्टूडेंट रही हैं. इसके बावजूद उनका सिलेक्शन Google जैसी दिग्गज कंपनी में हुआ. यह दिखाता है कि अगर आपके पास सही स्किल और मजबूत कॉन्सेप्ट हैं तो ब्रांच का नाम उतना मायने नहीं रखता.

2026 में क्यों चुनें BTech IT Data Science?

अगर आप Computer Science नहीं ले पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. BTech IT Data Science 2026 में करियर के लिहाज से एक दमदार ऑप्शन है. इसमें जॉब ग्रोथ, सैलरी और फ्यूचर तीनों मजबूत हैं . सही कॉलेज और सही मेहनत के साथ यह ब्रांच आपको भी टॉप कंपनियों तक पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें: इस साल करें ये Skill Course, IT सेक्टर में तुरंत मिलेगी जॉब