Animation या BCA, 12वीं के बाद IT सेक्टर जॉब के लिए बेस्ट कौन

Animation or BCA Career Option: 12वीं के बाद IT फील्ड में करियर चुनते समय स्टूडेंट्स को अपने रुचि और क्षमता के अनुसार कोर्स का चयन करना चाहिए. 12वीं के बाद एनीमेशन और बीसीए दोनों ही कोर्स के अच्छे विकल्प होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना छात्रों के लिए बेहतर हो सकता है.

By Smita Dey | January 12, 2026 4:45 PM

Animation or BCA: 12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट्स के मन में यही सवाल होता है कि कौन-सा कोर्स किया जाए, जिससे करियर को बेहतर बनाया जा सके. आज के डिजिटल और टेक्नोलॉजी के दौर में Animation और BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) दोनों ही ऐसे कोर्स हैं, जो IT फील्ड में करियर बनाने का मौका देते हैं. लेकिन दोनों कोर्स के स्किल्स और करियर ऑप्शन एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स (Animation or BCA) करना स्टूडेंट्स के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं.

Animation Course क्या है ?

एनीमेशन एक ग्राफिक और डिजाइन बेस्ड फील्ड है, जिसमें ग्राफिक्स, 2 D-3D एनीमेशन, मल्टीमीडिया, गेमिंग और विजुअल इफेक्टस से रिलेटेड काम किया जाता है. Animation कोर्स का फिल्म , OTT, गेमिंग और Advertising इंडस्ट्री में डिमांड है. इस कोर्स से फ्रीलांसिंग और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के कई अवसर मिलते हैं. एनीमेशन कोर्स के बाद स्टूडेंट्स के पास एनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, VFX आर्टिस्ट, गेम डिजाइनर और मोशन ग्राफिक डिजाइनर जैसे कई करियर के विकल्प मौजूद होते हैं.

BCA Course क्या है ?

बीसीए एक टेक्निकल और प्रोग्रामिंग बेस्ड कोर्स है, जो आईटी और सॉफ्टवेयर के फील्ड में करियर बनाने के लिए किया जाता है. BCA कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा होता है, जिन्हें कोडिंग और लॉजिक में रुचि है. बीसीए कोर्स करने के बाद MCA, MBA और हायर स्टडीज के ऑप्शन खुल जाते हैं. BCA कोर्स उन छात्रों के लिए सही माना जाता है, जो लॉन्ग-टर्म IT सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. बीसीए कोर्स करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, आईटी सपोर्ट इंजीनियर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर जैसे फील्ड में करियर के कई अवसर होते हैं.

Animation or BCA: IT फील्ड में क्या सही रहेगा ?

अगर आप कोडिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और लॉजिक में रुचि रखते हैं और एक स्टेबल व लॉन्ग टर्म IT करियर चाहते हैं, तो BCA कोर्स आपके लिए सही रहेगा. अगर आपको Creativity, डिजाइंनिंग, ग्राफिक्स और गेमिंग में रुचि है और आप आईटी की क्रिएटिव साइड में जाना चाहते हैं , तो एनीमेशन कोर्स बेहतर विकल्प है. दोनों ही अच्छे कोर्स (Animation or BCA) हैं लेकिन कोर्स का सिलेक्शन आपके रुचि, स्किल्स और करियर गोल पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : BTech vs BSc: कौन-सा कोर्स आपके लिए ज्यादा बेहतर है, जानें करियर स्कोप