AI है गेम चेंजर, करें ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, लाखों में होगी कमाई

Short Term Course for AI: सोचिए अगर कोई मशीन आपके कहने से काम करने लगे, जवाब दे, डिजाइन बनाए और आपकी कमाई भी बढ़ा दे, मजेदार है ना? यही जादू है AI का. आज AI सिर्फ टेक एक्सपर्ट्स की चीज नहीं रहा, बल्कि सही सर्टिफिकेट कोर्स करके आप भी इसमें एंट्री ले सकते हैं. अगर आप भी AI एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो यहां 5 कोर्स के बारे में जान सकते हैं.

By Ravi Mallick | January 13, 2026 2:41 PM

Short Term Course for AI: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI हर फील्ड में तेजी से अपनी जगह बना रहा है. चाहे बैंकिंग हो, हेल्थ सेक्टर हो, IT कंपनी हो या फिर एजुकेशन. हर जगह AI का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी कम समय में हाई डिमांड स्किल सीखकर मोटी सैलरी पाना चाहते हैं, तो AI से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course for AI) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं.

Short Term Course: AI और ML का सर्टिफिकेट कोर्स

AI और ML का सर्टिफिकेट कोर्स AI की दुनिया में कदम रखने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें आपको मशीन लर्निंग के बेसिक कॉन्सेप्ट, डेटा को समझना, मॉडल बनाना और उन्हें ट्रेन करना सिखाया जाता है. इस कोर्स की अवधि आमतौर पर 3 से 6 महीने की होती है. इसे करने के बाद आप AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग एनालिस्ट या डेटा स्पेशलिस्ट जैसी प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं.

Python for AI और Data Science

AI सीखने के लिए Python सबसे जरूरी भाषा मानी जाती है. इस शॉर्ट टर्म कोर्स में आपको Python की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही NumPy, Pandas, Matplotlib जैसे टूल्स भी सिखाए जाते हैं. इस कोर्स की खास बात यह है कि इसे 2 से 3 महीने में पूरा किया जा सकता है.

NIELIT से Generative AI सर्टिफिकेट कोर्स

NIELIT भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस संस्थान की तरफ से भी AI से जुड़ा सर्टिफिकेट कोर्स करा रहा है. इस कोर्स की फीस सिर्फ 4000 रुपये है. इसको 12वीं के बाद कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. इस कोर्स की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट- nva.nielit.gov.in पर देख सकते हैं.

NIELIT AI Course Prospectus Check Here

Prompt Engineering सर्टिफिकेट कोर्स

आजकल ChatGPT, AI इमेज जनरेशन और कंटेंट क्रिएशन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. Generative AI और Prompt Engineering का कोर्स आपको सिखाता है कि AI से सही आउटपुट कैसे लिया जाए. यह कोर्स 1 से 2 महीने का होता है और फ्रीलांसिंग के लिए भी काफी फायदेमंद है.

Cloud और Automation कोर्स

AI को बड़े लेवल पर इस्तेमाल करने के लिए क्लाउड और ऑटोमेशन की जरूरत पड़ती है. इस कोर्स में आपको AI मॉडल को क्लाउड पर डिप्लॉय करना और ऑटोमेटेड सिस्टम बनाना सिखाया जाता है. यह कोर्स 3 से 5 महीने का होता है. इसके बाद AI डेवलपर, क्लाउड इंजीनियर या ऑटोमेशन एक्सपर्ट जैसी जॉब मिल सकती है.

AI Job Profiles: इन पोस्ट पर मिली

  • AI Engineer
  • Machine Learning Engineer
  • Data Analyst
  • Data Scientist (Junior Level)
  • AI Automation Specialist
  • Prompt Engineer
  • Business Intelligence Analyst
  • AI Content Specialist
  • AI Support Engineer
  • AI Trainer

अगर आप कम समय में नई टेक्नोलॉजी सीखकर हाई सैलरी पाना चाहते हैं तो AI शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course for AI) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. लगातार प्रैक्टिस से आप AI एक्सपर्ट बन सकते हैं और करियर को नई दिशा दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ड्रोन मास्टर बनना है? करें ये प्रोग्रामिंग कोर्स, लाखों में होगी कमाई