BTech CS से हटकर सोचिए, Blockchain Engineering का करें कोर्स, मिलेगी High Salary

Blockchain Engineering: अब तक इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा क्रेज BTech Computer Science का रहा है. लेकिन अब दूसरे ब्रांच में भी स्टूडेंट्स इंटेरेस्ट दिखा रहे हैं. इनमें से एक Blockchain Engineering ब्रांच है. आइए जानते हैं कि क्या है ये ब्रांच और इसकी पढ़ाई कहां होती है.

Best BTech Branch Blockchain Engineering: ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग उभरता हुआ बीटेक ब्रांच है BTech CS में कॉम्पिटिशन और सैचुरेशन बढ़ेगा. Blockchain Engineering एक नया, हाई-स्कोप और हाई-पैकेज ऑप्शन बनकर उभर रहा है. इस कोर्स में डिजिटल लेजर सिस्टम और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को डिजाइन करना सिखाया जाता है. देश के फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज से इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.

Blockchain Engineering Course: क्या पढ़ाते हैं इस कोर्स में?

  • क्रिप्टोग्राफी
  • डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स (DApps)
  • स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट
  • Web3 आर्किटेक्चर

Blockchain Engineering: कहां से करें ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग?

आईआईटी कानपुर में ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग कोर्स पर स्पेशलाइज ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर किया जाता है. वहीं इसके लिए अलावा IIT Delhi और IIT Patna से ये कोर्स कर सकते हैं. कई NITs में ये भी ये कोर्स कराया जाता है. NIT Jalandhar में ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज कोर्स ऑफर किया जाता है. इन सभी इंस्टीट्यूट में बीटेक नहीं बल्कि स्पेशलाइज कोर्स के रूप में इसे पढ़ाया जाता है. सर्टिफिकेट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे कोर्स कराया जाते हैं.

डिमांड क्यों बढ़ रही है?

  • फाइनेंस, बैंकिंग, क्रिप्टो, सप्लाई चेन, हेल्थटेक और साइबर सिक्योरिटी में ब्लॉकचेन का इस्तेमाल बढ़ रहा है
  • कंपनियां अब सिर्फ कोडर्स नहीं, बल्कि डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम एक्सपर्ट्स चाहती हैं

Blockchain Engineerings Salary: कितनी होती है सैलरी?

एंट्री लेवल से मिड-लेवल तक ब्लॉकचेन इंजीनियर की सैलरी 8 से 20 लाख रुपये सालाना तक पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस छोड़िए, इस ब्रांच में ग्रोथ और Sarkari Naukri दोनों की मिलेगी गारंटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >