Best BTech Branch in 2025: कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है? Google-Meta में मिलती है High Salary
Best BTech Branch in 2025: 2025 में BTech की कुछ ब्रांचेज की डिमांड सबसे ज्यादा है. खासकर Computer Science, Artificial Intelligence और Data Science से जुड़े स्टूडेंट्स को Google, Meta जैसी कंपनियों में हाई सैलरी पैकेज मिल रहे हैं. अगर आप एडमिशन लेने जा रहे हैं तो सही ब्रांच चुनना आपके करियर के लिए बड़ा फैसला साबित हो सकता है.
Best BTech Branch in 2025: बीटेक के बाद अच्छी कंपनी में हाई सैलरी पैकेज का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जाॅब प्लेसमेंट और स्किल का ट्रेंड समझना जरूरी है. कोई भी स्टूडेंट बीटे करने से पहले बेस्ट ब्रांच सेलेक्शन के लिए कंफ्यूज हो सकता है लेकिन अगर ट्रेंड और बेस्ट जाॅब ऑफर वाली बीटेक ब्रांच के बारे में सही समय पर जानकारी हो जाए तो परेशानी नहीं आती है. 2025 में बीटेक की कई ब्रांच ऐसी हैं जिनसे पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद Google और Meta जैसी टाॅप टेक कंपनियों में करोड़ों की जाॅब ऑफर कर रही हैं. अगर आप भी बीटेक में एडमिशन के लिए बेस्ट ब्रांच जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें.
Best BTech Branch in 2025: कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है?
Best BTech Branch in 2025 में अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जेन एआई (GenAI) ट्रेंड में हैं. यहां से टाॅप काॅलेज से बीटेक प्लेसमेंट में 2 करोड़ तक का जाॅब ऑफर हुई हैं. इसके अलावा क्लाउड व साइबर सिक्योरिटी आदि की जाॅब प्रोफाइल में स्किल्ड ग्रेजुएट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. हाल ही में कई काॅलेज के बीटेक प्लेसमेंट में रोबोटिक्स और एआई में जाॅब प्लेसमेंट में बेस्ट पैकेज पर जाॅब ऑफर हुई हैं. टॉप कंपनियों में सीनियर-लेवल पर इंडिया में कुल सालाना पैकेज 1.1 से 1.3 करोड़ तक पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें- IIT में कौन सी Branch से Government Jobs के भी मौके मिलते हैं? Admission से पहले देखें यहां
Best BTech Branch in 2025: कौन-सी ब्रांच किसके लिए सही है?
| फील्ड | बेस्ट ब्रांच |
| AI, डाटा, मशीन लर्निंग | AI & Data Science. |
| इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, गैजेट्स | ECE / EE |
| मशीनों की डिजाइन, निर्माण | Mechanical |
| बिल्डिंग, नक्शा, कंस्ट्रक्शन | Civil |
सबसे अच्छी BTech ब्रांच कौन-सी है? (Best BTech Branch)
बीटेक के कोर्स में ब्रांच का चुनाव एरिया ऑफ इंट्रेस्ट पर डिपेंड है. हर BTech ब्रांच की अपनी खासियत है लेकिन अगर बात करें सबसे ज्यादा स्कोप और सैलरी की तो Computer Science Engineering (CSE) और Artificial Intelligence & Data Science आज के समय में सबसे बेहतर मानी जा रही हैं. टेक्नोलॉजी एरा में इन फील्ड्स में नौकरियों की भरमार है. हालांकि अगर आपकी रुचि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में है तो वह भी अच्छे विकल्प हैं.
इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब
