सितारों और ग्रहों की दुनिया में बनाएं करियर, करें एस्ट्रोफिजिक्स कोर्स

Astrophysics Course: एस्ट्रोफिजिक्स वह विज्ञान है जो ब्रह्मांड और उसमें मौजूद चीजों का अध्ययन करता है. यह हमें यह समझने में मदद करती है कि सितारे, ग्रह और पूरा ब्रह्मांड कैसे जन्म लेते हैं, कैसे बढ़ते हैं और कैसे खत्म होते हैं. आसान शब्दों में, एस्ट्रोफिजिक्स हमें यह बताती है कि आकाश में चमकते तारे कैसे बने, ब्लैक होल क्या होते हैं और हमारा ब्रह्मांड इतना बड़ा कैसे हुआ.

By Ravi Mallick | September 23, 2025 8:16 PM

Astrophysics Course: अगर आप तारों से बातें करना चाहते हैं, ब्रह्मांड के रहस्यों में खो जाना पसंद करते हैं और सोचते हैं कि ब्लैक होल सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होते, तो एस्ट्रोफिजिक्स आपका अगले लेवल का करियर है. यह सिर्फ ग्रह और सितारों का अध्ययन नहीं है, बल्कि आपको यूनिवर्स की गुप्त कहानी जानने का मौका देता है. आइए जानते हैं कि कैसे इस कोर्स से आप बन सकते हैं कॉस्मिक दुनिया के सुपरस्टार!

Astrophysics Course में करियर

इस विज्ञान में दूरबीन, उपग्रह और गणित का इस्तेमाल होता है. आजकल हबल और जेम्स वेब जैसी दूरबीनें ब्रह्मांड की तस्वीरें भेजती हैं, जिससे वैज्ञानिक नई खोज कर पाते हैं. अगर आप ब्रह्मांड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो एस्ट्रोफिजिक्स सीखना एक बहुत अच्छा कोर्स है. यह न सिर्फ जानकारी देती है, बल्कि आपकी कल्पना को भी नई समझ देता है,जहा सोच की कोई सीमा नहीं होती,और सपनों का आसमान और भी विशाल लगता है.

Astrophysics Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?

एस्ट्रोफिजिक्स मे एडमिशन लाने के लिए छात्रों को 12वीं साइंस से पास होना जरुरी होता हैं और उन्हें फिज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) जैसे विषय मे पास होना होता हैं. इसके साथ ही छात्रों को कम से कम 50% या उससे ज़्यादा होने अंक होना चाहिए.

Entrance Exams

एस्ट्रोफिजिक्स कोर्स मे एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए हुए हैं:

  • IISER Aptitude Test (IAT) – Indian Institutes of Science Education and Research Aptitude Test
  • NEST- National Entrance Screening Test
  • JEE Advanced- Joint Entrance Examination Advanced
  • CUET-UG- Common University Entrance Test (Undergraduate)

Astrophysics Top college: यहां से करें कोर्स

क्रम संख्यासंस्थान का नामशहर/स्थान
1भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)बेंगलुरु
2टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR)मुंबई
3भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA)बेंगलुरु
4अंतर-विश्वविद्यालय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी केंद्र (IUCAA)पुणे
5आर्यभट्ट प्रेक्षणीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ARIES)नैनीताल
6रमन अनुसंधान संस्थान (RRI)बेंगलुरु
7राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NISER)भुवनेश्वर
8उस्मानिया विश्वविद्यालयहैदराबाद
9भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL)अहमदाबाद
10हर्ष-चंद्र अनुसंधान संस्थान (HRI)प्रयागराज

Career Option after Astrophysics: इन फील्ड में करियर

एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई के बाद आप शोधकर्ता (Research Scientist), अंतरिक्ष वैज्ञानिक (Space Scientist), डेटा विश्लेषक (Data Analyst), सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग विशेषज्ञ (Software & Computational Modeling), विज्ञान लेखक या जर्नलिस्ट (Science Writer / Journalist), तथा दूरसंचार और एयरोस्पेस इंडस्ट्री (Telecommunication & Aerospace Industry) में काम कर सकते हैं.

एस्ट्रोफिजिसिस्ट की सैलरी अनुभव, जगह और काम के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. नए लोगों के लिए यह लगभग 4-6 लाख रुपये सालाना होती है, जबकि अनुभव वाले लोगों के लिए 8-15 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. प्राइवेट सेक्टर में यह इससे भी ज्यादा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट के सिक्रेट रूम में क्या करती हैं एयर होस्टेस, एविएशन कोर्स से पहले जान लें पूरा सच