BSF constable recruitment : स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ में कांस्टेबल के 241 पदों पर आवेदन का मौका
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन रखनेवाले युवाओं को बीएसएफ कांस्टेबल पदों पर आवेदन का मौका दे रहा है. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...
BSF constable recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 241 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पदों का विवरण
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 241 पदों में आर्चरी के 3, एथलेटिक्स के 6, बैडमिंटन के 3, बास्केटबॉल के 17, बॉक्सिंग के 8, क्रॉस कंट्री के 10, साइकलिंग के 6, डाइविंग के 10, इक्वेस्ट्रियन के 2, फेंसिंग के 5, फुटबॉल के 25, जिमनास्टिक्स के 9, हैंडबॉल के 4, हॉकी के 15, जूडो के 9, कराटे के 10, कायाकिंग के 2, कैनोइंग के 1, रोइंग के 5 एवं सेपक टकरा के 10 पदों पर भर्ती की जायेगी. साथ ही शूटिंग के 14, स्विमिंग के 10, टेबल टेनिस के 4, टाइक्वांडो के 2, वॉलीबॉल के 14, वाटर पोलो के 4, वेट लिफ्टिंग के 8, रेस्लिंग के 10, वुशु के 3 और कबड्डी के 12 पदों को भरा जायेगा.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास स्पोर्ट्स उपलब्धि प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता के मानदंडों को भी पूरा करना होगा. स्पोर्ट्स योग्यता एवं शारीरिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : BSF recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में होगी कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 पदों पर भर्ती
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, मेरिट लिस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स सीपीसी-7 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 147 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/3c414bdc-5ca6-11f0-8331-0a1dcac2b80f.pdf?rel=2025072501
