BSE Odisha 10th Result 2025 OUT: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.93% छात्र पास, यहां डायरेक्ट करें चेक

BSE Odisha 10th Result 2025 OUT: ओडिशा बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इस वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाना होगा. इस साल ओडिशा बोर्ड 10वीं में कुल 94.93% छात्र पास हुए हैं.

By Ravi Mallick | May 2, 2025 7:11 PM

BSE Odisha 10th Result 2025 OUT: ओडिशा बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इस वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाना होगा. इस साल ओडिशा बोर्ड 10वीं में कुल 94.93% छात्र पास हुए हैं. स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.

ओडिशा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए 5,10,789 छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इनमें से 5,02,417 परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में से 4,84,863 पास हुए हैं. छात्र नीचे दिए स्टेप्स से रिज्लट चेक कर सकते हैं.

BSE Odisha 10th Result 2025: इन स्टेप्स से पाएं मार्कशीट

  • ओडिशा बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
  • अब Odisha Board 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन फॉर्म में अपना रोल कोड और रोल नंबर भरें.
  • अपना परिणाम देखने के लिए जानकारी सबमिट करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

Odisha Board 10th Pass Percentage: कितने छात्र हुए पास?

ग्रेडपास छात्रों की संख्या
A-11,812
A-212,200
B-138,831
B-284,971
C1,33,882
D1,46,154
E67,013

इस साल मैट्रिक में पास दर 94.93 प्रतिशत है. इस साल 2,40,251 (94 प्रतिशत) लड़के पास हुए हैं, जबकि 2,44,612 (96 प्रतिशत) लड़कियां पास हुई हैं. बता दें कि इस बार कुल 17,384 बच्चे फेल हो गए हैं.

इस साल ओडिशा बोर्ड 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम है. पिछले वर्ष यह 96.27 प्रतिशत था. गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 2025 की शुरुआत 21 फरवरी, 2025 को हुई थी.

ये भी पढ़ें: JAC 10th Result 2025 Date: बड़ा अपडेट! झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी