छात्र ही नहीं अब शिक्षकों के लिए भी Internship, इस तारीख तक कर लें आवेदन

AICTE Industry Fellowship Programme: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंडस्ट्री फेलोशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. इस पहल के तहत देशभर से 350 फैकल्टी मेंबर्स को उद्योग में काम करने का अवसर मिलेगा. यह शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका है.

By Shambhavi Shivani | September 23, 2025 10:34 AM

AICTE Industry Fellowship Programme: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंडस्ट्री फेलोशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. इस पहल के तहत देशभर से 350 फैकल्टी मेंबर्स को उद्योग में काम करने का अवसर मिलेगा. इसका उद्देश्य शिक्षण और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटना और फैकल्टी को वास्तविक इंडस्ट्री एक्सपोजर दिलाना है. यह फेलोशिप प्रोग्राम न सिर्फ फैकल्टी को इंडस्ट्री एक्सपोजर देगा बल्कि छात्रों के लिए भी लाभकारी साबित होगा, क्योंकि प्रशिक्षित शिक्षक उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखकर उन्हें बेहतर पढ़ा पाएंगे. 

आवेदन प्रक्रिया और समयसीमा

इच्छुक फैकल्टी मेंबर्स ifp.aicte.gov.in पर 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद चयन प्रक्रिया 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी. चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कार्यक्रम 1 दिसंबर से शुरू होगा.

पात्रता मानदंड

इस फेलोशिप के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है. आवेदक को AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों में कम से कम पांच साल का शिक्षण अनुभव होना अनिवार्य है. साथ ही, उन्हें अपने मूल संस्थान से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) भी प्रस्तुत करना होगा.

चयन प्रक्रिया

फेलोशिप के लिए चयन तीन चरणों में होगा—

  • आवेदन मूल्यांकन और दस्तावेज सत्यापन
  • इंडस्ट्री द्वारा इंटरव्यू
  • अंतिम दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट
  • इन तीनों चरणों के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

स्टाइपेंड मिलेगा 

कार्यक्रम के तहत चयनित फैकल्टी मेंबर्स को न्यूनतम एक वर्ष तक उद्योग में काम करने का अवसर मिलेगा. इस दौरान उन्हें प्रति माह 1 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा, फैकल्टी अपने मूल संस्थान से नियमित वेतन भी प्राप्त करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन