UP Polytechnic कॉलेज में अब भी खाली हैं 55659 सीट्स, होगी 5वें राउंड की काउंसलिंग

UP Polytechnic Pharmacy Counselling 5 Round: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेज में कई सारी सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग कराई जाएगी. पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए कुल 4,25, 993 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था.

By Shambhavi Shivani | November 5, 2025 10:04 AM

UP Polytechnic Pharmacy Counselling 5 Round: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक फार्मेसी संस्थानों में चौथी काउंसलिंग के बाद 55659 सीटें खाली रह गई हैं. ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग कराई जाएगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बची हुई सीटों को भरने के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है. 

जून में आया था रिजल्ट

पॉलिटेक्निक के 19 अलग-अलग ग्रुप की प्रवेश परीक्षा में 4,25, 993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 3,31,193 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इनमें से 3,31,174 कैंडिडेट्स पास हुए थे. पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जून महीने में जारी हुआ था. 

फार्मेसी संस्थान में 1 लाख के करीब सीट्स हैं 

प्रावधिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी में तीन राजकीय, दो एडेड और 6 अल्पसंख्यक और 1808 फार्मेसी संस्थान चलाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 1819 पॉलिटेक्निक फार्मेसी संस्थानों में 119952 सीट हैं. 

UP Polytechnic FAQs: यूपी पॉलिटेक्निक से जुड़े सवाल-जवाब

यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 कब भरे जाएंगे?

यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP) 2025 के फॉर्म जनवरी 2025 में जारी होने की संभावना है.

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा कब होगी?

परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जा सकती है.

यूपी पॉलिटेक्निक में कितनी सीटें हैं?

लगभग 1.5 लाख सीटें सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में उपलब्ध हैं.

यूपी पॉलिटेक्निक में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

सामान्य तौर पर 150 से 200 अंक पाने पर सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना रहती है.

यूपी पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर जैसे कोर्स शामिल हैं.

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए, कम से कम 35% अंकों के साथ.

यह भी पढ़ें- यूपी में निकली एक नहीं दो-दो बड़ी भर्ती, Apply करने के लिए चाहिए ये डिग्री