IIM बोधगया से करें MBA, देखें फीस से लेकर एडमिशन तक की डिटेल्स
IIM Bodh Gaya Admission: मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आईआईएम बोधगया एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां MBA कोर्स कई सब्जेक्ट्स के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में इस कॉलेज में एडमिशन कैसे लेना है और यहां MBA की फीस कितनी है ये सारी डिटेल्स इस आर्टिकल में देख सकते हैं.
IIM Bodh Gaya Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बोधगया इंडिया के पॉपुलर आईआईएम इंस्टीट्यूट में से एक है, जो अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है. यहां पर एमबीए उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मैंनेजमेंट, लीडरशिप और बिजनेस स्किल्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं. आईआईएम बोधगया के एमबीए में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देनी पड़ती है. एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हर साल स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में फॉर्म भरते हैं. इस कोर्स से स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट, बिजनेस जैसे फील्ड में आधुनिक समझ होने लगती है.
IIM Bodh Gaya Admission Process: एडमिशन प्रक्रिया
आईआईएम बोधगया के एमबीए में एडमिशन मुख्य रूप से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) पर बेस्ड होता है. कैट एग्जाम हर साल नवंबर-दिसंबर के बीच लिया जाता है. कैट का रिजल्ट आने के बाद कॉलेज अपना कट-ऑफ जारी करता है, जो स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्ट होतें हैं, उन्हें दूसरे राउंड के लिए बुलाया जाता है. इस राउंड में लिखित परीक्षा (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) होता है.
इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में स्टूडेंट्स के लिखने के तरीके, कॉन्फिडेंस और उनके समझ को देखा जाता है. इसके बाद कॉलेज सभी मार्क्स को जोड़कर फाइनल लिस्ट बनाती है. इसमें शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को एडमिशन ऑफर मिलता है जिसके बाद स्टूडेंट्स दिए गए समय पर फीस जमा करके और सारे एडमिशन प्रोसेस को पूरा करके MBA में सीट रिजर्व कर लेते हैं.
IIM Bodh Gaya Fees Structure: एमबीए की कितनी है फीस?
आईआईएम बोधगया (IIM Bodh Gaya) में 2 साल की एमबीए की फीस लगभग 17.96 लाख है . इसे 6 टर्म में दिया जाता है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल चार्ज और अन्य फीस शामिल होते हैं. हॉस्टल फीस को मिलाकर कुल फीस लगभग 18.22 लाख तक पहुंच सकती है.
एमबीए सीट डिटेल्स
एमबीए में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन में लगभग 50% मार्क्स ( ST SC OBC के लिए 45%) की जरूरत होती हैं. इसके साथ CAT, XAT, CMAT जैसी परीक्षा पास करनी होती है. आईआईएम बोधगया में कुल सीट लगभग 300 से 330 के बीच होती है. इन सीटों पर एडमिशन कैट की परीक्षा , इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
IIM Bodh Gaya Seat Details यहां डायरेक्ट चेक करें.
डॉक्यूमेंट डिटेल्स
इसमें शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपने एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन से जुड़े सभी सर्टिफिकेट को लाना पड़ता है. इसमें 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट शामिल होती है और साथ ही जिन छात्रों का ग्रेजुएशन पूरा हो गया है, उन्हें डिग्री सर्टिफिकेट भी देना होता है. आईआईएम बोधगया में एमबीए में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को सही जानकारी, सही तैयारी और सभी पॉइंट्स को समझना जरूरी होता है.
-(स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस का दबदबा हुआ कम, इस ब्रांच को मिला 71 लाख का पैकेज
नोट: इस आर्टिकल में बताई गई सभी डिटेल्स IIM Bodh Gaya की ऑफिशियल वेबसाइट- iimbg.ac.in से ली गई है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
