यूपी नीट यूजी राउंड 5 की मेरिट लिस्ट जारी, जानें कब आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट
UP NEET UG Counselling 2025: यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट जारी हुई है. यूपी नीट यूजी के लिए राउंड 5 की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in. पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
UP NEET UG Counselling 2025: मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग (UP NEET UG Counselling 2025) के राउंड 5 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन यानी DME की ओर से यह मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर अपलोड की गई है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 5 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस राउंड की मेरिट लिस्ट खासतौर पर बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए जारी की गई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल 281 उम्मीदवारों को बीडीएस कोर्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है, वे आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते मेरिट लिस्ट जरूर देख लें.
UP NEET UG Round 5 Merit List ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर UP NEET UG Counselling 2025 का लिंक खोजें.
- अब Round 5 Merit List के लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- इसमें अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें.
- भविष्य के लिए मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.
UP NEET UG Counselling 2025 Merit List
कितनी लगेगी फीस?
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी. बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए यह फीस सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य रखी गई है. सरकारी डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए 30,000 रुपये की सिक्योरिटी फीस तय की गई है. वहीं प्राइवेट डेंटल कॉलेज में दाखिले के लिए 1,00,000 रुपये की सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी. सिक्योरिटी फीस जमा किए बिना उम्मीदवार च्वाइस फिलिंग नहीं कर पाएंगे.
कब आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट?
सिक्योरिटी फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस दौरान कॉलेज और कोर्स का चुनाव सोच समझकर करना जरूरी है. च्वाइस फिलिंग पूरी होने के बाद डीएमई की ओर से 16 दिसंबर 2025 को अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस रिजल्ट में यह बताया जाएगा कि उम्मीदवार को किस कॉलेज में सीट अलॉट हुई है.
यह भी पढ़ें: IIM बोधगया से करें MBA, देखें फीस से लेकर एडमिशन तक की डिटेल्स
