Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details
Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए राउंड 2 सीट एलॉटमेंट शेड्यूल बदल गया है. अब सीट एलॉटमेंट लिस्ट 25 अगस्त को जारी होगी. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी सीटिंग डिटेल चेक कर सकते हैं. चयनित छात्रों को तय समय सीमा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी.
Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) हर साल आईटीआई (ITI) में एडमिशन की प्रक्रिया आयोजित करता है. इस बार भी बड़ी संख्या में छात्र राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2025 में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में विभाग ने राउंड 2 सीट एलॉटमेंट की तारीख बदल दी है. अब इसका परिणाम 25 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. इसका इंतजार खासतौर पर उन छात्रों को है जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी या जो अपनी पसंद का ट्रेड (Trade) चाहते हैं.
Rajasthan ITI Admission 2025: सीट एलॉटमेंट कब और कैसे होगा?
- डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE), राजस्थान के अनुसार अब राउंड 2 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 25 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट kdhte.rajasthan.gov.in पर जारी होगा.
- रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालनी होगी.
- एलॉटमेंट पूरी तरह से मेरिट लिस्ट, चुने गए ट्रेड और उपलब्ध सीटों के आधार पर होगा.
- सीट मिलने पर उम्मीदवार को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.
- उसके बाद छात्रों को आवंटित आईटीआई संस्थान में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा.
इसे भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में AEDO के 935 पदों पर वैकेंसी, Apply करने का आसान तरीका यहां देखें
Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान आईटीआई एडमिशन प्रोसेस
- एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती – राजस्थान आईटीआई एडमिशन पूरी तरह मेरिट आधारित है.
- ऑनलाइन आवेदन जरूरी – सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है.
- सीट एलॉटमेंट – पहले राउंड की लिस्ट 11 अगस्त 2025 को जारी हो चुकी है. अब अगला राउंड 25 अगस्त 2025 को आएगा.
- डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन– जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें निर्धारित समय सीमा में संस्थान में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा.
सीट एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
- Rajasthan ITI Admission 2025 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kdhte.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Admission – ITI’ टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद Allotment Status लिंक चुनें.
- आवेदन संख्या और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
- अब आप अपना Rajasthan ITI Seat Allotment Result डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D आंसर-की जारी, 25 अगस्त तक ऑब्जेक्शन
