NIT Patna: बिहार का टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, Amazon Microsoft में मिलता है लाखों का पैकेज

NIT Patna Admission 2026: एनआईटी पटना इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक पॉपुलर और भरोसेमंद इंस्टीट्यूट है. यहां की शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न सुविधाएं और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसे स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. कम फीस में टेक्निकल एजुकेशन और देश-विदेश की टॉप कंपनियों में करियर बनाने का मौका एनआईटी पटना में मिलता है.

By Smita Dey | January 5, 2026 4:15 PM

NIT Patna Admission 2026: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना (NIT Patna) भारत के पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक है. यह कॉलेज देश के सबसे पुराने टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट में शामिल है. NIT पटना में स्टूडेंट्स को टेक्निकल एजुकेशन, मॉडर्न फैसिलिटी और बेहतरीन प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं. गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट होने के कारण यहां फीस भी कम है, जिससे यह इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प रहता है. आइए जानते हैं कि एनआईटी पटना में एडमिशन कैसे लें, कोर्स, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर हैं.

NIT Patna Admission: एडमिशन प्रोसेस

NIT पटना में विभिन्न कोर्स में एडमिशन नेशनल लेवल के एग्जाम के द्वारा किया जाता है. BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main के रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉटमेंट की जाती है. GATE स्कोर के आधार पर MTech कोर्स में एडमिशन मिलता है. वहीं, PhD के लिए एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से इस कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.

NIT Patna में उपलब्ध कोर्स और ब्रांच

NIT पटना में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर के कोर्स कराए जाते हैं. यहां BTech, MTech, MCA और PhD जैसे प्रमुख कोर्स है. NIT Patna में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे कई ब्रांच उपलब्ध है.

NIT Patna Fees: फीस स्ट्रक्चर

एनआईटी पटना एक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट है, जिसके कारण यहां के फीस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की तुलना में काफी कम है. बीटेक कोर्स की फीस (पूरे 4 साल) लगभग 6.12 लाख से 8.5 लाख है. MTech की कुल फीस लगभग 3.65 लाख है, जिसमें हॉस्टल फीस, मेस चार्ज और अन्य सभी फीस शामिल है. यहां MCA कोर्स की फीस (पूरे 3 साल) लगभग 3 लाख है. NIT Patna में PhD कोर्स की फीस लगभग 1.41 से 1.46 लाख रुपये है. कॉलेज की फीस अक्सर बदलती रहती है ऐसे में फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nitp.ac.in चेक कर सकते हैं.

NIT Patna Fees Structure Check Here

NIT Patna Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स

एनआईटी पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लगातार बेहतर होता जा रहा है और हर साल कई कंपनियां यहां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आती हैं. एनआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट के बेहतर अवसर मिलते हैं. यहां हर साल टेक्नोलॉजी और कोर सेक्टर दोनों में कई बड़ी कंपनियां जैसे Google, ONGC, Amazon, Microsoft, Cisco और Texas Instruments स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए आती है. UG स्टूडेंट्स का औसत पैकेज लगभग 9.9 लाख देखा गया है.

यह भी पढ़ें : MNIT Jaipur देश के टॉप कॉलेजों में शामिल, Apple Amazon में मिलता है लाखों का प्लेसमेंट